अपडेटेड 11 August 2024 at 16:02 IST

Cervical Cancer: दुनिया में खत्म होने वाला पहला कैंसर हो सकता है सर्वाइकल, WHO ने जारी की ये जानकारी

Cervical Cancer: WHO द्वारा जारी की गई एक जानकारी के मुताबिक यह कैंसर दुनिया का खत्म होने वाला पहला कैंसर हो सकता है।

खत्म हो सकता है सर्वाइकल कैंसर | Image: freepik

Cervical Cancer: आप सभी तो को तो याद ही होगा कि हाल ही में मॉडल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जाकरूकता फैलाने के लिए अपने इस बीमारी से अपनी मौत की झूठी खबर फलाई थी। हालांकि WHO द्वारा जारी की गई एक जानकारी के मुताबिक यह कैंसर दुनिया का खत्म होने वाला पहला कैंसर हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

भारत में महिलाओं को होने वाली कैंसर की बीमारी में सर्वाइकल कैंसर सबसे आम है। यह महिलाओं के गर्भाशय यानी यूट्रस में शुरू होता है, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और बच्चेदानी के मुंह का कैंसर के नाम से जाना जाता है। यह यौन संबंध के जरिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वायरल किसी व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है और इस कैंसर का कारण बनता है। अगर समय रहते इस बीमारी का पता चल जाएं तो इससे बचा जा सकता है। इसी बीच WHO ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर दुनिया कै खत्म होने वाला पहला कैंसर हो सकता है आइए जानते हैं कैसे?

WHO ने बताया कैसे खत्म हो सकता है सर्वाइकल कैंसर

WHO द्वारा यह जानकारी साल 2022 में जारी की गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि यह सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह है। साथ ही यह भी लिखा की सर्वाइकल कैंसर दुनिया में ख़त्म होने वाला पहला कैंसर हो सकता है। इसके साथ ही कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए लड़कियों और महिलाओं में टीका लगाया जाता है।

आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से लड़ने के लिए 90% लड़कियों को टीका लगाया जाता है। वहीं 70% महिलाओं की जांच की जाती है और जो महिला सर्वाइकल रोग से पीड़ित हैं उनमें से 90% को उपचार मिलता है।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव कैसे करें?

सर्वाइकल कैंसर को एचपीवी वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके रोका जा सकता है। इसकी वैक्सीन 9 से 26 साल के लड़कियों के लिए उपलब्द है। पैप स्मीयर टेस्ट और एचपीवी स्क्रीनिंग के साथ सर्वाइकल स्क्रीनिंग सर्वाइक कैंस की रोकथाम के लिए बहुत ही जरूरी है।

यह भी पढ़ें… Migraine Pain Tips: माइग्रेन के दर्द से हो जाता है बुरा हाल? राहत पाने के लिए करें ये काम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 16:02 IST