अपडेटेड 28 March 2025 at 12:13 IST

Bitter Melon: सेहत के लिए वरदान है करेला, हार्ट हेल्थ होगी दुरुस्त; जानिए फायदे और सेवन का तरीका

Bitter Melon Benefits: करेले का सेवन करने से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं।

करेला खाने के फायदे | Image: Freepik

Karela Khane Ke Fayde: कड़वाहट से भरे करेले (Bitter Melon) को पसंद करने वाले लोग काफी कम हैं। करेला दिखने में हरे रंग का होता है और खाने में काफी कड़वा होता है जिस कारण इसे पसंद करने वालों की संख्या काफी कम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करेला सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा।

करेला (Bitter Gourd) खाने में जितना ज्यादा कड़वा होता है ये सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है। करेले में विटामिन सी, ए और बी के साथ ही खनिज जैसे आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम भी होते हैं। इसमें फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा भी पाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इसका सेवन किस तरह से कर सकते हैं और इसके सेवन से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

करेले के सेवन का तरीका (How to consume bitter gourd)

आप करेले का सेवन जूस बनाकर या इसकी सब्जी बनाकर कर सकते हैं। इससे आपको इसके जरूरी पोषक तत्व आसानी से मिल जाएंगे और इसका स्वाद भी बरकरार रहेगा। आप चाहे तो करेले के जूस और सब्जी में खट्टी चीजों का इस्तेमाल कर इसकी कड़वाहट को काफी कम कर सकते हैं ताकि इसे आप स्वाद लेकर खा सकें।

करेला खाने के फायदे (Benefits of eating bitter gourd)

इम्यून सिस्टम

करेले में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

खून की सफाई

करेले का सेवन खून को साफ करने में मदद करता है और शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल

करेला खून में शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है, इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।

हार्ट हेल्थ

करेले में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो रक्तदाब को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जिस वजह से यह दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

घटेगा वजन

करेले में कैलोरी कम होती है और यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

डाइजेशन होगा बेहतर

करेले में फाइबर होता है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को स्वस्थ रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

लिवर

करेले का सेवन लिवर को डिटॉक्स करता है और उसे हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। जिससे लिवर से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं।

कैंसर से बचाव

करेले में एंटी-केंसर गुण होते हैं, जो कैंसर के सेल्स के विकास को रोकने में मदद कर सकते हैं।

मांसपेशियों के लिए अच्छा

करेले में पोटैशियम होता है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने और उनकी कार्यक्षमता को बेहतर करने में मदद करता है।

स्किन के लिए लाभकारी

करेले का सेवन त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। यह पिंपल्स, एक्ने और अन्य त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में कारगर है।

ये भी पढ़ें: Watermelon Benefits: आ गया तरबूज का सीजन, डिहाइड्रेशन से डाइजेशन तक सब करेगा ठीक; जानिए फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 12:13 IST