अपडेटेड 7 November 2025 at 09:00 IST

Morning Weight Loss Tea: इस एक फूल की चाय से हफ्तेभर में घटेगा आपका वजन, आसान है बनाने का तरीका

Rose Tea For Weight Loss: क्या आप जानते हैं एक गुलाब का फूल आपका वजन कम कर सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इस चाय को कैसे बनान है और पीना है?

Morning Weight Loss Tea | Image: Freepik

Rose Tea For Weight Loss: गुलाब का फूल जितना सुंदर और खुशबूदार है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आपने गुलाब के फूल को मिठाई में गार्निशिंग के लिए करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब का फूल हमारी सेहत के लिए इतने फायदेमंद है कि आपके वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी और पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने रामबाण है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि गुलाब के फूल में क्या पाया जाता है और गुलाब के फूल की चाय को किस तरह बनाना है और पीना है?

गुलाब के फूल में क्या पाया जाता है? 

गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, आयरन, एंटीडिप्रेसेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैल्शियम जैसे गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

गुलाब की चाय बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? 

  • ताजी या सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
  • पानी
  • 1 चम्मच शहद

गुलाब की चाय किस तरह बनाना है? 

  • एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर उसे उबालने के लिए रखें।
  • जब पानी उबलने लगे, तो उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें।
  • आंच धीमी कर दें और बर्तन को ढककर 5 से 7 मिनट तक उबलने दें। आप देखेंगे कि पानी का रंग हल्का गुलाबी होने लगा है।
  • गैस बंद कर दें और चाय को एक कप में छान लें।
  • आप शहद मिलाकर गुनगुना या हल्का गर्म पिएं।

ये भी पढ़ें - Friday Mantras: आज शुक्रवार के दिन जरूर करें मां लक्ष्मी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, आर्थिक तंगी होगी दूर; घर में आएगी सुख-शांति 

गुलाब की चाय पीने का सही समय क्या है?

इस चाय को सुबह खाली पेट और दोपहर के भोजन के बाद पीना सबसे प्रभावी माना जाता है। लगातार एक सप्ताह तक इसका सेवन करें!

गुलाब की चाय पीने के फायदे क्या है?

  • गुलाब की चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कुछ बायोएक्टिव आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं। 
  • गुलाब की चाय कब्ज़ जैसी समस्याओं को दूर करती है। 
  • गुलाब की चाय पीने से चेहरे पर चमक आती है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाता है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 November 2025 at 09:00 IST