अपडेटेड 11 April 2025 at 20:53 IST
Hanuman Jayanti Wishes & Quotes 2025: जिनके मन में हैं श्री राम... हनुमान जयंती पर भक्तों को भेजें ये खास कोट्स
Hanuman Jayanti Wishes & Quotes 2025: हनुमान जयंती पर आप संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं...
Hanuman Jayanti 2025 | Image:
shutterstock
Hanuman Jayanti Wishes & Quotes 2025: इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसे में यदि आप भक्तों को हनुमान जयंती पर विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ संदेश आपके बेहद काम आ सकते हैं। यह संदेश भक्तों के मन में प्रेम को जागृत करेंगे।
आज का हमारा लेख इन्हीं संदेशों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हनुमान जयंती पर कौन से संदेश अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
हनुमान जयंती पर संदेश (Hanuman Jayanti 2025 Wishes)
- जय श्री राम! जय बजरंगबली!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीर बजरंगी की जयंती पर आपको
और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं! - भक्तों के संवारते हैं बिगड़े काम
मुख पर जिनके सदा रहता है जय श्री राम
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - जिनके मन में हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्री राम, जय हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं - आया जन्म दिवस श्री राम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकारा वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान जयंतीका - जिसे है हनुमान जी की भक्ति का सहारा
वह इस जग में कभी न हारा।
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन...
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं - भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं - हनुमान जी की भक्ति हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।
जीवन में खुशियों का हो आगमन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 20:53 IST