अपडेटेड 5 June 2025 at 16:41 IST
Eid al-Adha Mubarak Shayari 2025: खिलखिलाते रहो ऐसे, जैसे फूल खिले हों... ईद के मौके पर ऐसे दें बधाई
Eid al-Adha Mubarak Shayari 2025: बकरीद के खास मौके पर आप कुछ चुनिंदा शायरियां अपनों को सुना सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में...
Eid al-Adha Mubarak Shayari 2025: ईद-उल-अजहा का मतलब कुर्बानी वाली ईद से जुड़ा है। इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। ईद-उल-फितर के बाद इस्लाम धर्म में इसे दूसरा बड़ा त्योहार मानते हैं। ऐसे में ये इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ये ईद-उल-अजहा का पर्व जु-अल हिज्जा महीने के 10वें दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में ईद पर आप अपनों को कुछ शायरियां सुना सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-सी शायरियां बकरीद के खास मौके पर सुना सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में...
बकरीद पर शायरी
- तुम्हारी हर ख्वाहिश खुदा मंजूर करे,
हर कदम पर उसकी रजा मिले
गम का नामोनिशान मिट जाए,
बस रहमत-ए-खुदा बरसती रहे
Happy Eid ul-Adha! - खुशियों का अंबार लेकर आती है ईद,
दूरियां मिटा कर, पास लाती है ईद
खुदा का यह नायाब तोहफा है,
इसलिए हर जुबां कहती है, ईद मुबारक! - आज का ये दिन है बेहद मुबारक,
रंगों से सजी है हर दिशा, हर तरफ.
ईद है उस खुदा का अनमोल उपहार,
आप सभी को हमारी ओर से बकरीद मुबारक!
Happy Eid ul-Adha! - ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें बाहर आकर वो तुझे
मेरी तरफ से मेरे अपने को कहना ईद मुबारक 2025 - सजे हैं घर, सजी हैं महफिले
रोशन है सारी गलियां और रास्ते
ईद के इस खास मौके पर
खुदा से आपकी सलामती की दुआ करते हैं
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार - नजराना जन्नत से आया है,
खुशियों का खजाना संग लाया है
दिल की दुआ है, कुबूल हो हर आरज़ू,
बकरीद मुबारक का फरमान आया है
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं! - सूरज की रोशनी, तारों की रौनक छाई हो,
चांद की चांदनी संग अपनों की महफिल सजी हो
आपका हर लम्हा खुशियों से भरा हो,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं! - रस्म-ए-दुनिया भी है
मौका भी है और दस्तूर भी
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार - साल में एक बार आती है ईद
खुशियां हजार लाती है ईद
खुदा को मनाने वालों के लिए तोहफा है ईद
बच्चों के लिए खुशी है ईद
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार - चांद की चमक छुए आपको,
हवा धीरे से कुछ कहे आपसे
जो दिल से चाहो, खुदा से मांग लो,
दुआ है, इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको
Eid al-Adha Mubarak! - समंदर को मिले उसका किनारा,
चांद को प्यारा सितारा
फूलों को भाए उसकी महक,
दिल को मिले उसका हमसफर
आपको और आपके परिवार को
बकरीद की ढेरों मुबारकबाद!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 16:41 IST