अपडेटेड 23 December 2025 at 23:37 IST

Wet Clothes In Winter: बढ़ती सर्दी में नहीं सूख रहे धुले हुए कपड़े? अपनाएं ये आसान हैक, रहेंगे खुशबूदार और नहीं आएगी कपड़ों से बदबू

सर्दियों में बिना धूप के कपड़े सुखाना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। थोड़ी सी समझदारी और इन आसान हैक्स को अपनाकर आप अपने कपड़ों को बिना बदबू के जल्दी सुखा सकते हैं।

कपड़े सूखाने के हैक्स | Image: Freepik

सर्दियों का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतनी ही परेशानियां भी साथ लेकर आता है। खासतौर पर कपड़े सुखाना इस मौसम में किसी टास्क से कम नहीं होता है। कई-कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है, ठंडी हवा और नमी बनी रहती है, ऐसे में कपड़े ठीक से सूख ही नहीं पाते हैं। इसका नतीजा होता है कि कपड़ों में सीलन और बदबू आने लगती है। यह समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए परेशानी बन जाती है, क्योंकि रोज पहनने वाले कपड़े, बच्चों के स्कूल कपड़े या ऑफिस वियर समय पर सूखना जरूरी होता है। 

गीले कपड़े पहनना भी मुश्किल होता है और बदबू की वजह से शर्मिंदगी भी हो सकती है। लेकिन अगर आपके घर में धूप नहीं आती या मौसम लगातार खराब है, तो कुछ आसान घरेलू हैक्स अपनाकर आप बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी और सही तरीके से सुखा सकते हैं।

सही जगह चुनना है सबसे जरूरी

कपड़े सुखाने के लिए जगह का सही होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि कपड़े ऐसी जगह टांगें जहां हवा का अच्छा फ्लो हो, जैसे खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास। बंद कमरे में कपड़े सुखाने से नमी बनी रहती है और बदबू आने लगती है।

पंखे की मदद से सुखाएं कपड़े

अगर घर में पंखा है, तो उसका सही इस्तेमाल करें। गीले कपड़ों को हैंगर या दरवाजे पर टांग दें और सामने पंखा चला दें। हवा लगने से कपड़े जल्दी सूख जाते हैं। यह तरीका हल्के कपड़ों के लिए बहुत कारगर है।

तौलिये से सोख लें एक्स्ट्रा पानी

यह तरीका थोड़ा अलग लग सकता है, लेकिन काफी असरदार है। गीले कपड़े को एक सूखे और साफ तौलिये में लपेट लें और हल्के हाथ से दबाएं। तौलिया कपड़े की अतिरिक्त नमी सोख लेता है। इसके बाद कपड़े को हैंगर पर टांग दें, वह जल्दी सूख जाएगा।

आयरन से हटाएं नमी और बदबू

अगर कपड़े हल्के गीले हैं, तो प्रेस यानी आयरन की मदद से भी नमी और बदबू दूर की जा सकती है। ऊपर से एक सूती कपड़ा रखकर ही प्रेस करें, ताकि कपड़े खराब न हों। यह तरीका खासकर ऑफिस वियर के लिए फायदेमंद है।

रस्सी की जगह हैंगर का इस्तेमाल करें

कपड़ों को रस्सी पर सुखाने की बजाय हैंगर पर टांगना ज्यादा बेहतर होता है। हैंगर पर कपड़े चारों तरफ से खुले रहते हैं, जिससे हवा अच्छे से लगती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं। बस ध्यान रखें कि हैंगर एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर हों।

हेयर ड्रायर भी आ सकता है काम

अगर आपको जल्दी में कपड़े सुखाने हैं, तो हेयर ड्रायर भी मदद कर सकता है। यह तरीका छोटे कपड़ों या इमरजेंसी में काफी काम आता है। ड्रायर को कपड़े से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि कपड़ा खराब न हो।

हीटर या ब्लोअर का सही इस्तेमाल करें

सर्दियों में घर में हीटर या ब्लोअर चलाना आम बात है। कपड़ों को हैंगर पर टांगकर कमरे में हीटर या ब्लोअर चला दें। इससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे। ध्यान रखें कि कपड़े और हीटर के बीच सही दूरी हो, वरना कपड़े जल सकते हैं।

वॉशिंग मशीन के ड्रायर की लें मदद

अगर आपकी वॉशिंग मशीन में ड्रायर की सुविधा है, तो सर्दियों में इसका जरूर इस्तेमाल करें। खासकर ठंड और नमी वाले मौसम में, यह कपड़े सुखाने का सबसे तेज और आसान तरीका माना जाता है।

 

यह जरूर पढ़ें: Healthy Barfi: सर्दियों में नहीं लगेगी ठंड, बस रोजाना गरम दूध के साथ खा लें ये एक शुगर फ्री बर्फी, इसे बनाना भी है आसान

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 23:37 IST