अपडेटेड 20 August 2024 at 19:58 IST
चेहरे पर लगाने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? जानें रूखी त्वचा को मुलायम कैसे करें...
Which oil is best for dry skin in India? यदि आप अपनी त्वचा के लिए कोई अच्छे तेल का चुनाव करना चाहते हैं तो यहां दिए गए तेल आपके काम आ सकते हैं।
Which oils are best for very dry skin? अक्सर लोगों को बेजान त्वचा के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। बता दें कि बेजान त्वचा न केवल चेहरे की चमक छीन लेती है बल्कि आपका चेहरा मुरझाया हुआ भी दिखता है। ऐसे में यदि आप अपने चेहरे पर नमी बरकरार रखना चाहते हैं तो आप अपनी त्वचा पर कुछ तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल आपकी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी हैं।
आज का हमारा लेख इन्हीं तेलों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी त्वचा पर कौन से तेल लगा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
रात भर चेहरे पर रूखी त्वचा का इलाज कैसे करें?
- आप अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। नारियल के तेल के अंदर एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक आदि गुण मौजूद होते हैं जो न केवल चेहरे की सफाई करते हैं बल्कि धूल मिट्टी को दूर करने में भी उपयोगी हैं। यदि आप दाग धब्बों को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप रात को सोने से पहले नारियल का तेल जरूर लगाएं।
- टी ट्री ऑयल भी बालों के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। बता दें कि इसके अंदर एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी हैं।
- आप चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं। बता दे की ऑलिव ऑयल न केवल दाग धब्बों को दूर करने में उपयोगी है बल्कि यह आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाती हैं और त्वचा ताजगी भी महसूस करती है। बता दें कि त्वचा को मुलायम बनाने में ऑलिव ऑयल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। आप रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल की कुछ बूंद को अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्के हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। फिर अपनी त्वचा को साधारण पानी से धोएं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 19:58 IST