अपडेटेड 25 August 2025 at 21:21 IST

Cheap Lizard Removal Tips: मात्र 5 रुपये की इस चीज से खौफ में आ जाएगी छिपकली, झटपट हो जाएगी छू मंतर

Cheap Lizard Removal Tips: घर में छिपकली का आ जाना एक आम समस्या है, खासकर गर्मी हो या बरसात के मौसम में ज्यादा देखा जाता है। आइए आपको मात्र 5 रुपए में छिपकली भगाने से सस्ते उपाय के बारे में बताएंगे।

Cheap Lizard Removal Tips | Image: Freepik

Cheap Lizard Removal Tips: छिपकली घर की दीवारों पर रेंगती हुई दिख जाए तो मन अपने आप घबराने लग जाता है। जो स्वास्थ्य के साथ-साथ घर के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है। आपको बाजार में छिपकलियों को भगाने के लिए कई महंगे केमिकल और स्प्रे मिलते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। अगर आप सस्ते और सुरक्षित घरेलू उपाय की तलाश में हैं, तो हम आपके  लिए सबसे आसान तरीका लेकर आएं हैं। आपको सिर्फ 5 रुपए खर्च करने होंगे और छिपकली आपके घर से बिना बुलाए मेहमान की तरह भाग जाएगी।

दालचीनी से छिपकली कैसे भगाएं?

दालचीनी में तेज और तीखी खुशबू होती है, जिसे छिपकली बिल्कुल पसंद नहीं करती है। 
दालचीनी पाउडर को घर के कोनों, खिड़की-दरवाजों और छिपकली के आने वाले स्थानों पर छिड़क दें।
एक स्प्रे तैयार करें और एक कप पानी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और इसे छिड़काव के लिए स्प्रे बोतल में भर लें। इसे दिन में आपको 1-2 बार छिड़कें।

तेजपत्ता से छिपकली कैसे भगाएं?

तेजपत्ता की सुगंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इसकी तेज महक से छिपकलियां दूर भागती हैं।
आप कुछ सूखे तेजपत्ते लें और उन्हें घर के कोनों, खिड़की-दरवाजों, अलमारी और रसोई के आस-पास रख दें।
आप चाहें तो तेजपत्ते को पीसकर उसका पाउडर भी बना सकते हैं और उसे छिपकलियों के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क सकते हैं।
जपत्ते की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी को स्प्रे बोतल में भर लें और छिड़काव करें।

ये भी पढ़ें - Homemade Multigrain Atta: हेल्दी रहना चाहते हैं तो मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाएं, घर पर बनाना है बेहद आसान, जानिए तरीका

नींबू और मिर्च से छिपकली कैसे भगाएं?

नींबू खट्टी और मिर्च तिखी होती है। जो छिपकली को पसंद नहीं आती है। 
एक स्प्रे बोतल में पानी, थोड़ा का नींबू का रस और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाकर एक घोल बना लें। अब इस घोल को उन जगहों पर छिड़काव करें। जैसे कि खिड़की के कोने, दीवारों या दरवाजों के पीछे। 

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 21:21 IST