अपडेटेड 22 January 2026 at 17:56 IST
Chandi Ki Safayi: क्या आपकी भी चांदी की पायल, बिछिया और चेन हो गई है काली? इन घरेलू चीजों से तुरंत चमकाएं
Chandi Ki Safayi: अक्सर हवा और नमी के संपर्क में आने से चांदी की पायल, बिछिया और चेन अपनी चमक खो देते हैं और काले पड़ जाते हैं। सुनार के पास जाने के बजाय, आप रसोई में मौजूद कुछ घरेलू चीजों की मदद से इन्हें मिनटों में नया जैसा बना सकते हैं। इसलिए इस लेख को जरूर पढ़ें।
Chandi Ki Safayi: चांदी के गहने अपनी चमक के लिए जाने जाते हैं। चाहे पैरों में पहनी जाने वाली पायल और बिछिया हो या गले की खूबसूरत चेन, चांदी का निखार व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है। लेकिन चांदी के साथ एक समस्या हमेशा बनी रहती है। चांदी धीरे-धीरे काली पड़ने लग जाती है।
हवा में मौजूद सल्फर के साथ मिलने से चांदी के गहने ऑक्सीडाइज्ड हो जाते हैं और अपनी चमक खोकर काले दिखने लगते हैं।
अगर आपकी पसंदीदा पायल या चेन भी काली पड़ गई है, तो आपको सुनार के पास जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो मिनटों में आपकी चांदी को नए जैसा चमका सकती हैं। आइए जानते हैं चांदी साफ करने के कुछ जादुई घरेलू नुस्खे। जिसे आप एक बार जरूर आजमाएं।
चांदी को टूथपेस्ट से करें साफ
चांदी साफ करने का सबसे आसान और पुराना तरीका है सफेद टूथपेस्ट। गहनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। चांदी मोतियों की तरह चमकने लगेगी।
चांदी को बेकिंग सोडा या फिर एल्यूमिनियम फॉयल से करें साफ
बेकिंग सोडा या फिर एल्यूमिनियम फॉयल से तुरंत साफ हो जाएगा। आप एक बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं। इसमें गर्म पानी डालें और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब अपने काले गहनों को इस घोल में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फॉयल पेपर चांदी की काली परत को अपनी ओर खींच लेगा। बाहर निकाल कर साफ कपड़े से पोंछ लें।
चांदी को नींबू या फिर नमक से करें साफ
नींबू की एसिडिक प्रॉपर्टीज गंदगी काटने में बहुत मदद करती है। आप एक कप गर्म पानी में एक नींबू का रस और एक चम्मच नमक मिलाएं। इसमें चांदी के गहनों को रात भर के लिए भिगो दें। सुबह उठकर इन्हें ब्रश से साफ करें, गहने चमक उठेंगे।
ये भी पढ़ें - Chukandar Ka Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा स्वाद और सेहत के लिए एकदम लाजवाब, अभी नोट करें रेसिपी
चादी को सिरका से करें साफ
सफेद सिरका न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि चांदी की सफाई में भी माहिर है। आप आधा कप सफेद सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण में अपनी पायल या बिछिया को 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धोने के बाद आप खुद फर्क महसूस करेंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 17:56 IST