अपडेटेड 3 January 2025 at 09:40 IST
Best Picnic Spots: बच्चों के साथ पिकनिक के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगह, सर्दियों की खिलखिलाती धूप में आ जाएगा मजा
Delhi Best Picnic Places for Kids: अगर आप अपने बच्चों के साथ दिल्ली में कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन स्पॉट्स का रुख जरूर करना चाहिए।
Best Picnic Places for Kids In Delhi: सर्दियों के मौसम में अगर आप अपने बच्चों के साथ कुछ खास वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको घर से अलग कहीं बाहर निकलकर किसी अच्छे पिकनिक स्पॉट का रुख करना चाहिए। वहीं, अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो बच्चों को आउट ऑफ स्टेशन ले जाने के बजाय दिल्ली में ही कुछ शानदार लोकेशन पर ले जा सकते हैं।
दिल्ली की इन जगहों पर पेरेंट्स न सिर्फ अपने बच्चों के साथ पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं। बल्कि वह सर्दियों की खिलखिलाती धूप का मजा भी ले सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं दिल्ली के इन शानदार पिकनिक स्पॉट्स के बारे में।
बच्चों के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स (Best Picnic Spots for Kids)
लोधी गार्डन (Lodhi Garden)
शांत, खूबसूरत फूल-पौधों से लैसे लोधी गार्डन बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट है। यहां आप बच्चों के साथ जमकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। पिकनिक के अलावा ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है। यहां सुकून के पल बिताएं जा सकते हैं।
ओखला बर्ड सेंचुरी (Okhla Bird Sanctuary)
यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी भी बच्चों के पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट है। यहां आप कई प्रकार के पक्षियों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। ओखला बर्ड सेंचुरी में 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं। यहां एक सुंदर झील भी है।
रेल म्यूजियम दिल्ली (Rail Museum Delhi)
पिकनिक के लिए आप बच्चों के साथ दिल्ली के रेल म्यूजियम का भी रुख कर सकते हैं। 10 एकड़ में फैला हरे-भरे बागानों के बीच स्थित इस म्यूजियम में लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं। इस रेल म्यूजियम में बच्चों के मनोरंजन के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी, स्टीम लोको सिम्युलेटर, टॉय ट्रेन और एक इनडोर गैलरी की सुविधा भी है जो इसे बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट बनाती है।
बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park)
दिल्ली का बटरफ्लाई पार्क बच्चों के साथ पिकनिक और आउटिंग प्लान करने के लिए सबसे बेस्ट है। आप यहां रंग-बिरंगी तितलियों के साथ-साथ फूलों की कई वैरायटी देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। पेड़-पौधों के बीच बच्चों के साथ आप गेम्स खेल सकते हैं। आपको एक बार बच्चों के साथ ये जगह जरूर देखनी चाहिए।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 09:40 IST