अपडेटेड 24 January 2026 at 13:32 IST
Beauty Tips: डल और थकी स्किन से पाएं छुटकारा, नाइट स्किनकेयर के लिए घर पर बनाएं बेस्ट नेचुरल Vitamin C सीरम
Beauty Tips: डल और थकी हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए नाइट में स्किनकेयर करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए सबसे बेस्ट विटामिन सी सीरम माना जाता है। आइए आपको बताते हैं कि इसे आप घर में नेचुरल तरीके से कैसे बना सकती हैं।
Beauty Tips: अगर आप भी केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहकर नेचुरल तरीके से साफ, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं, तो विटमिन सी ब्राइटनिंग नेचुरल फेस सीरम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह घरेलू सीरम न सिर्फ स्किन को अंदर से रिपेयर करता है, बल्कि दाग-धब्बे, टैनिंग और डलनेस को भी धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। खास बात यह है कि इसे आप बेहद आसान तरीके से घर पर ही बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसे घर पर कैसे बना सकते हैं।
रात में क्यों फायदेमंद है विटमिन सी नेचुरल सीरम
रात का समय स्किन रिपेयर के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इस दौरान लगाया गया Vitamin C सीरम स्किन की गहराई तक काम करता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है। संतरे के छिलके में विटामिन सी, एलोवेरा की ठंडक और गुलाब जल की सॉफ्टनेस स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करती है।
विटमिन सी ब्राइटनिंग नेचुरल फेस सीरम के फायदे
- यह नेचुरल सीरम स्किन को नैचुरली ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है।
- पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है।
- फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या को कम करने में मदद करता है।
- स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है, जिससे रूखापन दूर होता है।
- मुंहासों के दाग धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।
घर पर विटमिन सी सीरम कैसे बनाएं
इस सीरम को बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती और यह पूरी तरह नेचुरल होता है।विटमिन सी सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री-
- 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
- आधा चम्मच नींबू का रस
- 4 से 5 बूंद गुलाब जल
विटमिन सी सीरम बनाने का तरीका
सबसे पहले एक साफ कटोरी लें और उसमें संतरे के छिलके का पाउडर डाल दें। अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद नींबू का रस और गुलाब जल डालें। सभी चीजों को तब तक मिलाएं जब तक एक स्मूद सीरम तैयार न हो जाए। तैयार सीरम को कांच की छोटी बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
विटमिन सी सीरम लगाने का सही तरीका
सोने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। चेहरे को हल्के हाथों से सुखा लें। अब 2 से 3 बूंद सीरम चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ऊपर की ओर हल्की मसाज करें। पूरी रात इसे लगा रहने दें और सुबह सादे पानी से धो लें। सेंसिटिव स्किन वाले लोग सीरम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। रोजाना इस्तेमाल करने पर 10 से 15 दिनों में स्किन में फर्क साफ नजर आने लगता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 13:32 IST