अपडेटेड 24 June 2025 at 17:37 IST

Bridal Jewellery Tips: ब्राइडल लुक के लिए ज्वेलरी खरीदते समय हो रही हैं कंफ्यूज? तो इन अमेजिंग टिप्स से चुनें सही आर्टिफिशल ज्वेलरी

Bridal Fashion: ब्राइडल लुक में जान डालने के लिए आपको चेहरे के आकार और ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहतरीन नजर आएगा।

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए कैसे खरीदनी चाहिए आर्टिफिशल ज्वेलरी? | Image: instagram

How To Purchase Artificial Jewellery: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में दुल्हनों ने अपनी शॉपिंग शुरू कर दी है, जहां स्किन केयर से लेकर किस फंक्शन के लिए क्या कपड़े पहनने है से लेकर मैचिंग ज्वेलरी का भी चयन अभी से किया जाता है। बात अगर ब्राइडल लुक को खास बनाने की करें तो इसके लिए कपड़ों के साथ-साथ सही जेवर स्टाइल करना बेहद जरूरी होता है। 

वहीं ऐसे में ब्राइड्स अपने लिए सही ज्वेलरी चुनते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाती हैं।  तो आइये आज हम आपको बताते हैं कुछ अमेजिंग टिप्स जिनकी मदद लेकर आप सही ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

कलर कॉम्बिनेशन का रखें खास ख्याल

किसी भी तरह की ड्रेस के साथ ज्वेलरी चुनते समय कलर कंट्रास्ट का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं कि ड्रेस के कलर से मैच करने के चक्कर में आप कई तरह की ज्वेलरी खरीदकर अपने पैसे बेकार कर लें। इसके लिए आप कोशिश करें कि कुछ एक कलर्स जो ट्रेंड में ज्यादातर रहते हैं, केवल उन्हें ही खरीदें।  इसमें सिल्वर, ग्रीन और गोल्डन कलर शामिल हैं।

क्वालिटी जांचना है जरूरी 

किसी भी तरह की ज्वेलरी को खरीद से पहले जरूरी है कि इसकी क्वालिटी का खासतौर से ध्यान रखें।  ज्यादातर इसमें आप ज्वेलरी में लगे स्टोन और इनकी पेस्टिंग सही तरीके से की गई है या नहीं? इसका ख्याल जरूर रखें। इसके लिए कोशिश करें कि ऑनलाइन की जगह मार्किट जाकर ही शॉपिंग करें।

ट्रायल लेना बिलकुल न भूलें

अक्सर हम ज्वेलरी खरीद लेते हैं और बाद में सोचते हैं कि क्या ये डिजाइन हमारे चेहरे पर सूट भी करेगा या नहीं? ज्यादातर ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान देखा जाता है।  इसके लिए आप कोशिश करें कि किसी भी स्टाइल या डिजाइन की ज्वेलरी को खरीदने से पहले आप इसे ट्राई जरूर करें ताकि आप अंदाजा लगा सके कि आपके चेहरे के अनुसार क्या ज्वेलरी आप पर जचेगी भी या नहीं?

एवरग्रीन डिजाइन आएगा काम

वैसे तो ज्वेलरी में आपको आजकल काफी तरह के ट्रेंडी और कूल लुक देने वाले डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन कोशिश करें कि आप एवरग्रीन ट्रेंड में रहने वाले डिजाइन पर एक नजर जरूर डालें।  ऐसा इसलिए ताकि ट्रेंड के चक्कर में आप अपने पैसे बचा सकें और एक ही ज्वेलरी को कई सालों तक बिना आउट ऑफ़ ट्रेंड हुए स्टाइल कर सकें।

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए ये ज्वेलरी टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। इसी तरह की अन्य टिप्स को जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें: 56 की उम्र में भी भाग्यश्री देती हैं आज की हीरोइनों को टक्कर
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 17:37 IST