अपडेटेड 1 July 2024 at 17:35 IST

बारिश के मौसम में वैक्सिंग के बाद इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती हैं कई परेशानियां

बारिश के दिनों में त्वचा को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है, वहीं अगर वैक्सिंग करवाते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। नहीं तो परेशानियां हो सकती हैं।

बारिश में वैक्सिंग करने के बाद इन बातों का रखें ध्यान | Image: Freepik

Waxing In Rainy Season: मानसून का सीजन आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कुछ बीमारियां और परेशानियां भी लेकर आता है खासकर स्किन (Skin) से जुड़ी समस्याएं बारिश के दिनों में ज्यादा होती है। ऐसे में इस दौरान त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वहीं अगर बात इस सीजन में वैक्सिंग (Waxing In Rainy Season)  करवाते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो कई समस्याएं हो सकती हैं।

दरअसल, शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं और लड़कियां ज्यादातर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। वैक्सिंग (Waxing Tips) से बालों की मात्रा तो कम होती है साथ ही इससे रेजर के मुकाबले बहुत ही ज्यादा दिनों में बालों की ग्रोथ होती है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अब वैक्सिंग (Waxing) करवाती है, लेकिन बारिश के दिनों में वैक्स (Wax) करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

बारिश के दिनों में इन स्किन परेशानियों का बढ़ जाता है खतरा

बारिश (Rain) के दिनों में हवा में नमी बढ़ने के कारण त्वचा पर एक्सट्रा ऑयल, चिपचिपाहट, घमौरियां और संक्रमण जैसी समस्याओं का खतरा खाफी बढ़ जाता है। वहीं जब इस मौसम में शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना हो तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। तो चलिए जानते हैं कि बारिश के दिनों में वैक्सिंग (Rainy Season Waxing Tips) करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

वैक्सिंग के बाद इन बातों का रखें ध्यान

स्किन को रखें सूखा (Skin Dry)
बारिश के दिनों में नमी ज्यादा होती है और उमस के कारण पसीना भी बहुत निकलता है। ऐसे में जब आप इन दिनों में वैक्सिंग करवाते हैं, तो स्किन के ओपन पोर्स में दाने और घमौरियों की शिकायत हो सकती है।

सिंथेटिक कपड़ें न पहनें (Synthetic Clothes)
दरअसल, वैक्सिंग के बाद स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं। ऐसे में त्वचा को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इसलिए आप वैक्सिंग के बाद सिंथेटिक कपड़ों की जगह कॉटन के कपड़े पहनने, ताकि शरीर में पसीना अधिक न आए और जो हल्का फुल्का पसीना आएगा भी उसे कॉटन के कपड़े सोख लेते हैं।

एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं (Antiseptic Cream)
वैक्सिंग के बाद स्किन को ऐसे ही छोड़ने की गलती बिल्कुल भी न करें। वैक्स के बाद त्वचा पर वॉटर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं और स्किन को साफ करें। वॉटर बेस्ट क्रीम से स्किन चिपचिपी भी नहीं होगी।

धूप से बचें (Avoid Sunlight)
वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचना चाहिए। दरअसल, वैक्सिंग के बाद त्वचा की ऊपर की परत पील ऑफ हो जाती है, इससे धूप में जाने से स्किन बहुत ही जल्दी जल जाती है और काली पड़ जाती है। ऐसे में वैक्सिंग के बाद धूप में जाने से जरूर बचना चाहिए।

स्क्रब करने से बचें (Avoid Scrubbing)
वैक्सिंग के तुरंत बाद भूलकर भी स्क्रब नहीं करना चाहिए, क्योंकि वैक्सिंग के बाद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं और इससे त्वचा में गंदगी का घुसना और संक्रमण के संपर्क में आने के चांसेज ज्यादा बढ़ जाते हैं। ध्यान रखें की वैक्सिंग के हफ्ते भर बाद ही स्क्रब का इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़ें… लिपस्टिक भी बन सकती है कैंसर का कारण, लगाएं पर संभलकर; जानें इसके साइड इफेक्ट्स और बचने का तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 17:04 IST