अपडेटेड 12 May 2025 at 16:27 IST

Skin Care: रसोई में रखी चीनी दूर करेगी चेहरे के दाग-धब्बे, जानें कैसे

What can I mix with sugar for my face? क्या मैं रोज अपने चेहरे पर शुगर लगा सकती हूं? क्या चीनी आपके चेहरे की त्वचा के लिए अच्छी है? जानें...

Skin Care: रसोई में रखी चीनी दूर करेगी चेहरे के दाग-धब्बे, जानें कैसे | Image: Freepik

What can I mix with sugar for my face? चेहरे की डेड स्किन को निकालने के लिए हम न जानें बाजार से कौन-कौन से स्क्रब को खरीद लाते हैं और जब फायदा नहीं होता तो उदास हो जाते हैं। बता दें कि रसोई में रखी चीनी त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकती है। लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि वे अपने चेहरे पर कैसे चीनी का इस्तेमाल करें।

आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी त्वचा पर कैसे चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे करें? 

आप अपनी त्वचा पर चीनी के साथ शहद लगा सकते हैं। चीनी और शहद दोनों ही त्वचा के लिए बेहद उपयोगी हैं। शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो डेड स्किन को दूर कर सकते हैं। साथ ही त्वचा को हाइड्रेट भी कर सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में चीनी, शहद और टमाटर के रस को मिक्स करें और बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो सकते हैं।

आप अपनी त्वचा पर चीनी के साथ नींबू लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में दोनों को मिक्स करें। फिर बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं। उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 

ध्यान रखें ये बातें 

ध्यान रहे कि आप इनका इस्तेमाल अपनी आंखों के आसपास न करने। वरना इससे परेशानी हो सकती है। इससे अलग आप ज्यादा देर चेहरे पर स्क्रब ना करें। वरना इससे आपकी स्किन को रेडनेस की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा चीनी के ज्यादा मोटे दानों का इस्तेमाल भी ना करें। आप त्वचा पर चीनी का इस्तेमाल करने से पहले उसे अपने हाथों पर इस्तेमाल करें। अगर जलन महसूस न हो तब आप चीनी का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। 

ये भी पढ़ें - Metabolism: कौन-से मसाले आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं? जानें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 16:27 IST