अपडेटेड 3 May 2025 at 17:28 IST

Metabolism: कौन-से मसाले आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं? जानें

Which Spices can Boost Metabolism? मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए? कौन-से मसाले आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं? जानें...

What spice helps speed up metabolism
What spice helps speed up metabolism | Image: freepik

What spice helps speed up metabolism? मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए लोग न जानें किन किन तरीकों का अपनाते हैं। वहीं बजट को कम करने के लिए भी लोग कई उपायों को अपनी दिनचर्या में जोड़ते हैं। पर जब फायदा नहीं होता तो उदास हो जाते हैं। हमारी रसोई में पाए जाने वाले मसाले आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। जी हां, यदि इन मसालों का सेवन किया जाए तो इससे न केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाया जा सकता है बल्कि वजन को कम भी किया जा सकता है। ऐसे में लोगों को इन मसालों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन से ऐसे मसाले हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए? 

  • बता दें कि दालचीनी के अंदर एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो न केवल आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं बल्कि पाचन तंत्र को हेल्दी बनाए रखते हैं। इनके सेवन से भूख कम लगती है और वजन भी कम होता है। 
  • आप अपनी डाइट में इलायची को जोड़ सकते हैं। बता दें, इलायची के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो न केवल पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं बल्कि बॉडी को भी डिटॉक्स करते हैं। ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी उपयोगी हैं। 
  • आप अपनी डाइट में सौंफ को भी जोड़ सकते हैं। बता दें कि सौंफ के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो न केवल पाचन तंत्र को हेल्दी बनाते हैं बल्कि इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं। इनके सेवन से मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है। 
  • आप अपनी डाइट में मेथी को जोड़ सकते हैं। बता दें कि मेथी के अंदर फाइबर पाया जाता है, जिसके सेवन से व्यक्ति को लंबे समय तक भूख नहीं लगती। वहीं ये मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करने में उपयोगी है। 

ये भी पढ़ें - Aloe Vera: गर्मियों में एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे पर क्यों करना चाहिए?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 17:28 IST