अपडेटेड 5 March 2025 at 10:20 IST

Holi 2025: होली पर जरूरी है त्वचा की देखभाल, रंग खेलने से पहले फेस पर अप्लाई करें ये चीजें; नहीं होगी स्किन डैमेज

Holi Skin Care: होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर कुछ चीजें जरूर अप्लाई करनी चाहिए, ताकि आपकी स्किन डैमेज न हो।

होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें | Image: Freepik

Skin Care Tips For Holi 2025: इस साल 13 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन यानी 14 मार्च को रंगों की होली (Holi) खेली जाएगी। होली का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे लोगों को रंगों के कारण स्किन (Skin) के डैमेज होने का डर सता रहा है। होली के मौके पर चेहरे पर रंगों के लगने की वजह से कई बार स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है, जिस कारण स्किन पर जलन, रेडनेस, खुजली, पिंपल, ड्राईनेस आदि जैसी कई तरह की समस्या हो जाती है।

ऐसे में होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई जरूर करना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर रंग नहीं चिपकेगा और आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर भी बनी रहेगी, ताकि स्किन को अंदर से किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उन चीजों को बारे में जिन्हें आप होली खेलने से पहले अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें (Apply these things on your face before playing Holi)

नारियल तेल

रंगों को त्वचा में सोखने से रोकने के लिए चेहरे और शरीर पर नारियल तेल लगाएं। यह रंगों को स्किन से चिपकने नहीं देता और त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।

पेट्रोलियम जैली

खासकर होंठ, आंखों के आसपास और नाक के हिस्से में वेसलीन (पेट्रोलियम जैली) लगाएं। यह त्वचा को रंगों से बचाने में मदद करता है और साथ ही सूजन या जलन से भी बचाता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इसे त्वचा पर लगाकर रंगों से होने वाली जलन और एलर्जी को कम किया जा सकता है।

सनस्क्रीन

सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह रंग खेलने के दौरान त्वचा को सुरक्षित रखेगा और टैनिंग से भी बचाएगा।

मॉइस्चराइजर

नॉर्मल दिनों के मुकाबले होली के दिन आपको ज्यादा मात्रा में मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करना है। इससे आपकी स्किन पर एक लेयर बन जाएगी, जिस कारण होली का रंग आपकी स्किन को डैमेज नहीं कर पाएगा।

ऑलिव ऑयल

नारियल तेल के विकल्प के रूप में, ऑलिव ऑयल भी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और रंगों से बचाता है। इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं।

जैतून का तेल और शहद

यह प्राकृतिक उपाय त्वचा को हाइड्रेट और नमी प्रदान करता है। रंगों को साफ करने के लिए यह मिश्रण त्वचा को मुलायम और स्वस्थ रखता है।

ग्लिसरीन

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए ग्लिसरीन एक बेहतरीन विकल्प है। यह त्वचा को नरम बनाए रखने में मदद करता है और रंगों से बचाव करता है।

आलिव ऑयल और शहद

आलिव ऑयल और शहद का मिश्रण त्वचा को मुलायम और रंगों से बचाने में मदद करता है। इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं।

विटामिन ई ऑयल

यह त्वचा को पोषण देता है और रंगों से होने वाली सूजन या जलन को कम करता है। विटामिन ई त्वचा के लिए बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट भी है, जो त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें: Coconut Cream: नारियल की मलाई खाने से सेहत होंगे कई फायदे, हार्ट और बोन हेल्थ होगी दुरुस्त

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 10:20 IST