अपडेटेड 22 March 2025 at 18:03 IST

Rice Water: चावल के पानी को बालों में कैसे लगाएं?

Rice Water Benefits for Hair in Hindi: बालों में चावल का पानी लगाने से क्या होता है? क्या चावल के पानी से सच में बाल बढ़ते हैं? जानते हैं इसके बारे में...

Rice Water: चावल के पानी को बालों में कैसे लगाएं? | Image: Freepik

Rice Water Benefits for Hair in Hindi: आपने सुना होगा कि कोरियन और जापानी लड़कियां अपने बालों को अच्छा और सुंदर बनाए रखने के लिए चावल का पानी लगाती हैं। बता दें कि चावल का पानी चेहरे के लिए बेहद उपयोगी होता है। इससे न केवल त्वचा को सुंदर बनाया जा सकता है बल्कि उसे चमकदार भी बनाया जा सकता है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आप चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगा सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बालों में चावल का पानी कैसे और किस तरह लगा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

बालों में चावल का पानी लगाने से क्या होता है? 

  1. इस पानी को बनाने के लिए आपके पास सफेद चावल का होना जरूरी है। अब आप सबसे पहले चावलों को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं। 
  2. जब पानी से सफेदी दूर हो जाए तो आप आधे घंटे के लिए उन चावलों को पानी में भिगोकर रख दें। अब आप चम्मच की मदद से हिलाएं और जब तक अर्क पानी में न मिल जाए तब तक हिलाएं। 
  3. अब आप पानी को छान लें। अब कांच के जार में पानी को 12 से 24 घंटे के लिए ढंक कर रख दें। 
  4. अब आप बने पानी को अपने बालों और जड़ो में लगाएं। ध्यान रहे कि आप पानी को 24 घंटे से ज्यादा देर के लिए ढककर न रखें। वरना इससे पानी खराब हो सकता है। 
  5. आप चाहें तो बने मिश्रण को एक हफ्ते के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं। 

नोट - चावल का पानी बालों के लिए अच्छा है लेकिन यदि आपको जड़ों से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

ये भी पढ़ें - Tingling in Hands Feet: हाथ-पैरों में झनझनाहट होने के क्या कारण हैं?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 18:03 IST