अपडेटेड 9 January 2026 at 20:11 IST
Face Pack: डल और बेजान स्किन से पाएं छुटकारा, अपनाएं चावल के आटे और एलोवेरा का ये देसी घरेलू नुस्खा
Face Pack: सर्दियों में अगर आपकी भी स्किन डल और बेजान पड़ जाती है, तो चावल के आटे और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा अपनाकर। आप ग्लोइंग स्किन एक बार फिर से पा सकते हैं।
Face Pack: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ, प्रदूषण और लगातार स्ट्रेस का असर सबसे पहले चेहरे की चमक पर नजर आता है। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद भी डलनेस और थकान चेहरे से कम नहीं होती है। ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नैचुरली ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो चावल का आटा और एलोवेरा से बना यह घरेलू फेस पैक आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे बनाएं।
चावल के आटे और एलोवेरा पैक के फायदे
चावल का आटा स्किन के लिए एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। वहीं एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इस फेस पैक के रोजाना इस्तेमाल से स्किन की डलनेस कम होती है, टैनिंग हल्की पड़ती है और चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस नजर आने लगती है। साथ ही यह पिग्मेंटेशन और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करता है।
इस फेस पैक के लिए जरूरी सामग्री
इस फेस पैक को घर पर बनाना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको केवल चावल का आटा, ताजा एलोवेरा जेल और गुलाब जल की जरूरत होगी। ये सभी चीजें आसानी से घर में या पास की दुकान पर मिल जाती हैं।
चावल के आटे और एलोवेरा पैक बनाने और लगाने का तरीका
- सबसे पहले एक साफ कटोरी लें और उसमें एक टेबलस्पून चावल का आटा डाल लें। अब इसमें दो टेबलस्पून ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं। अगर चाहें तो इसमें एक टीस्पून गुलाब जल भी मिला सकते हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- अब चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ करके सुखा लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। पैक को लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। जब पैक सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। पैक हटाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेट बनी रहती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी आटे की रोटी?
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 20:11 IST