अपडेटेड 30 June 2024 at 12:45 IST

Night Oil For Face: इस तेल की 2 बूंदें बदल देंगी चेहरे की रंगत, रात को सोने से पहले करें इस्तेमाल

रात को सोने से पहले यदि त्वचा पर तेल लगाया जाए तो अगले दिन आपकी त्वचा न केवल निखरी हुई नजर आ सकती है बल्कि दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं।

रात को सोने से पहले लगाएं यह तेल | Image: freepik

Night Oil For Face in Hindi: अक्सर लोग चेहरे के दाग-धब्बे और चिपचिपी स्किन के कारण शर्मिंदगी का सामना उठाते हैं। इन लोगों को बता दें कि यदि रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल तेल की दो बंदें अपनी त्वचा पर लगाई जाएं तो इससे न केवल त्वचा निखरी हुई नजर आ सकती है बल्कि त्वचा से संबंधित कई समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। जी हां, ऑलिव ऑयल के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) को दूर करने में उपयोगी हैं। 

आज का हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक पर है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि यदि रात को सोने से पहले त्वचा पर ऑलिव ऑयल (Olive oil benefits) लगाया जाए तो इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

रात को सोने से पहले लगाएं यह तेल (Olive Oil for Skin Care Tips in Hindi)

  1. यदि रात को सोने से पहले त्वचा पर ऑलिव ऑयल लगाया जाए तो इससे रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में उपयोगी है। साथ ही नमी को बरकरार रखने में भी आपके बेहद काम आ सकती है। 
  2. सोने से पहले ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल न केवल रोम छिद्रों में जमा गंदगी को बाहर निकाल सकता है बल्कि त्वचा की डिप्ली सफाई भी करने में उपयोगी है। 
  3. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करना चाहते हैं तो तब भी आप अपनी त्वचा पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  4. रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल न केवल झुर्रियों को कम करने में उपयोगी है बल्कि इसके इस्तेमाल से फाइन लाइंस की भी समस्या से राहत मिल सकती है। 

नोट - ऊपर बताए गए बिंदु त्वचा के लिए उपयोगी है लेकिन यदि ओलिव ऑयल के कारण एलर्जी या खुजली जैसी समस्या नजर आए तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करें

ये भी पढ़ें - Virat Kohli Retirement: विराट कोहली फिट रहने के लिए छुट्टी के दिन भी करते हैं ये काम, यहां जानें राज

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 12:38 IST