अपडेटेड 26 March 2025 at 13:40 IST

Multani Mitti: गर्मियों में स्किन पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी, चेहरा हर वक्त रहेगा खिला-खिला

Multani Mitti Ke Fayde: अगर गर्मियों में आपकी स्किन भी डल हो जाती है तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी | Image: Freepik

Benefits of Multani Mitti: गर्मियों के मौसम में स्किन धूप, पसीने और प्रदूषण के कारण डल होकर डैमेज दिखने लगती है। जिस कारण हमारा चेहरा काफी मुरझाया हुआ लगता है। हालांकि इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी में सिलिका, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को मुलायम, साफ और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें ऐंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो स्किन को निखारने और उसे रिपेयर करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि आप गर्मियों के मौसम में किस तरह से मुल्तानी मिट्टी की इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे होंगे।

मुल्तानी मिट्टी कैसे इस्तेमाल करें (How to use Multani Mitti)

मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाने के लिए, इसे पानी, गुलाब जल या दही के साथ मिलाकर चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाएं। अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Benefits of Multani Mitti)

स्किन को दे ठंडक

मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है, जो गर्मी में स्किन को ठंडक देने में मदद करती है। यह शरीर के तापमान को संतुलित करने का भी काम करती है।

ऑयल कंट्रोल

मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त तेल और पसीने को सोखने में मदद करती है, जिससे स्किन साफ होती है और फ्रेश लगती है।

एक्ने और पिम्पल्स

मुल्तानी मिट्टी में स्किन की गहराई से सफाई करने की क्षमता होती है। यह पोर्स को खोलकर उनमें से गंदगी और बैक्टीरिया निकालती है, जिससे मुंहासे और पिम्पल्स नहीं होते हैं।

ग्लोइंग स्किन

मुल्तानी मिट्टी में स्किन को पोषण देने वाले गुण होते हैं, जो स्किन को निखारने और उसकी प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद करते हैं।

स्किन हाइड्रेशन

मुल्तानी मिट्टी में पानी को सोखने की क्षमता होती है, जिससे यह स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाती है।

सनबर्न और टैनिंग

मुल्तानी मिट्टी सनबर्न और टैनिंग को कम करने में भी मदद करती है। यह स्किन की जलन को शांत करती है और स्किन को ठंडक देती है।

स्किन पोर्स की सफाई

मुल्तानी मिट्टी स्किन के पोर्स को खोलती है और उसमें जमा गंदगी को बाहर निकालती है। यह स्किन को साफ, शुद्ध और हेल्दी बनाए रखती है।

डेड स्किन सेल्स

मुल्तानी मिट्टी स्किन के एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को मुलायम और चमकदार बनाती है।

ब्लैकहेड्स

मुल्तानी मिट्टी ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करती है, क्योंकि यह स्किन से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल बेहद आसानी से निकाल देती है।

झुर्रियां होंगी कम

मुल्तानी मिट्टी स्किन को कसने का काम करती है और कोलैजन उत्पादन को बढ़ाती है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं।

ये भी पढ़ें: Drinks For Dehydration: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखेंगे ये शरबत, बाहर जाने से पहले जरूर करें सेवन; डिहाइड्रेशन होगा दूर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 13:40 IST