अपडेटेड 24 June 2025 at 22:30 IST

Fungal Infection During Monsoon: बारिश के दिनों में इन टिप्स से रखें त्वचा का ख्याल, नहीं होगा फंगल इन्फेक्शन

Skin Allergy Treatment: बारिश के दिनों में त्वचा में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिनके कारण अलग-अलग प्रकार के स्किन इन्फेक्शन का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इनसे बचने के लिए की कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके अलावा एक्सपर्ट के बताए टिप्स काम में आ सकते हैं।

Skin Infection: बारिश में कैसे करें स्किन की देखभाल | Image: Freepik

Skin Infection Treatment: मौसम के हिसाब से त्वचा भी बदलती है। मौसम कैसा भी हो, त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको मौसम और अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही प्रोडक्टस का चयन करना जरूरी होता है। मौसम की बात करें तो बारिश यानी मॉनसून सीजन शुरू हो चुका है। 

मॉनसून के चलते त्वचा में की बार फंगल इन्फेक्शन का खतरा अधिक मात्रा में बढ़ जाता है। वहीं बार-बार इसे छूने से या खारिश करने से इसमें जख्म भी हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स। जिनकी मदद से आप आसानी से मॉनसून यानी बारिश के दिनों में अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

स्किन केयर रूटीन को न करें नजरअंदाज

अक्सर कामकाज में व्यस्त होने के कारण हम त्वचा का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में स्किन में मौजूद पोर्स सही तरीके से साफ नहीं होते हैं और इनमें गंदगी जमा हो जाती है। यह जमी हुई गंदगी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इनसे बचने के लिए रोजाना स्किन केयर रूटीन को स्किन टाइप का ध्यान रखकर फॉलो करना चाहिए। वहीं बारिश के दिनों में त्वचा का स्वभाव भी बदलता है, तो कोशिश करें कि स्किन केयर रूटीन के लिए प्रोडक्टस चुनने से पहले आप किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

सही कपड़ों का करें चुनाव 

मॉनसून के दिनों में त्वचा में मॉइस्चर अधिक मात्रा में बढ़ जाता है, जिसके कारण फंगल इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ने लगता है। इससे बचने के लिए आप कोशिश करें कि स्किन फ्रेंडली फैब्रिक से बने ही कपड़े पहनें। स्किन फैब्रिक फैब्रिक की बात करें तो इसके लिए कॉटन फैब्रिक बेस्ट साबित हो सकता है। यह मुलायम होने के कारण बारिश के दिनों में आपकी त्वचा की रक्षा करने में मदद करेगा। वहीं इस तरह के मौसम में फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए सिन्थेटिक फैब्रिक का इस्तेमाल करने से बचें।

नहाने के बाद करें ये काम

जल्दबाजी में तैयार होने के कारण अक्सर हम नहाने के बाद सही तरीके से तौलिए से त्वचा को साफ नहीं करते हैं और ऐसे में घुटने के पीछे, कोहनी, गर्दन जैसी सेन्सिटिव जगहों और बॉडी फोल्डस में पानी जमा हो सकता है। यह पानी देर तक जमा रहने के कारण त्वचा में फंगल इन्फेक्शन को बढ़ावा दे सकता है। कोशिश करें कि नहाने के बाद आप सही तरीके से त्वचा को साफ करें और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें। ऐसा करने से स्किन साफ-सुथरी रहेगी और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी टल जाएगा। 

यह भी पढ़ें: बेसन और मलाई का पेस्ट दूर करेगा चेहरे के दाग-धब्बे, त्वचा को बनाएं बेदाग
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 22:30 IST