अपडेटेड 23 November 2025 at 20:53 IST
Dry Skin: रोजाना त्वचा पर लगाएं ये सफेद चीज, सर्दी के मौसम में भी चेहरा रहेगा सॉफ्ट और कम होगी स्किन ड्राईनेस
Skin Care Tips In Winter: महंगे क्रीम और लोशन की बजाय अगर आप रोजाना ये सफेद चीज का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो सर्दियों में भी आपकी त्वचा नरम, मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहेगी।
Dry Skin Home Remedy For Winter: हम सभी चाहते है कि हमारी स्किन खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट भी करते हैं। वहीं सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची सी लगने लगती है। खासकर चेहरे की ड्राईनेस कई बार खुजली और जलन का कारण भी बन जाती है। अगर आपकी भी त्वचा मौसम के चलते ड्राई हो गई है तो दूध की मलाई आपके बेहद काम आ सकती है। आइये जानते हैं कैसे?
क्या है वो सफेद चीज जो त्वचा के लिए है फायदेमंद?
दूध की मलाई एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करती है। इसमें मौजूद फैट और पोषक तत्व त्वचा को गहराई से नमी देते हैं और उसे सॉफ्ट बनाए रखते हैं। सही तरीके से इस्तेमाल से चेहरा चमकदार और हेल्दी दिखने लगता है।
कैसे करें चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल?
- रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ कर लें।
- अब थोड़ी सी ताजी दूध की मलाई लें।
- इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें।
- आप चाहें तो इसे रातभर लगा छोड़ सकते हैं या 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे क्या हैं?
- चेहरे पर मलाई लगाने से रूखी त्वचा को तुरंत नमी मिलती है।
- यह चेहरा सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है।
- इसके रोजाना इस्तेमाल से ड्राई पैच और खुश्की कम होती है।
- यह स्किन को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है।
- साथ ही, इसे चेहरे पर लगाने से फाइन लाइन्स और खिंचाव धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
अन्य स्किन केयर टिप्स
- अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो मलाई की मात्रा कम से कम रखें।
- कम से कम हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें।
- चेहरे पर पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
रोजाना अगर आप महंगे क्रीम और लोशन की बजाय दूध की मलाई का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो सर्दियों में भी आपकी त्वचा नरम, मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहेगी। यह बेहद सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जो हर किसी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 20:53 IST