अपडेटेड 29 August 2025 at 19:53 IST

Anti Ageing Cream: घर पर मात्र 10 रुपए में बनाएं जादुई क्रीम, झुर्रियां और पिग्मेंटेशन 7 दिन में गायब

Anti Ageing Cream: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, लेकिन अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे आप मात्र 10 रुपए में कोलेजन युक्त एंटी-एजिंग क्रीम घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

Anti Ageing Cream | Image: Freepik

Anti Ageing Cream: आज के समय में खूबसूरत और जवान दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स, पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। मार्केट में मिलने वाली एंटी-एजिंग क्रीम्स और ट्रीटमेंट्स बहुत महंगे होते हैं। यहां तक कि इसे लगाने के बाद भी कोई असर नहीं होता है। पैसे में फाल्तू के खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपको बताया जाए कि सिर्फ 10 रुपए में एक ऐसी जादुई क्रीम घर पर बनाई जा सकती है, जो आपकी त्वचा को फिर से जवान और चमकदार बना देगी, तो क्या आप मानेंगे?

आज हम आपको एक नेचूरल एंटी-एजिंग क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बेहद कम पैसों में  बना सकते हैं और सिर्फ 7 दिनों में आपको खुद ही असर देखने को मिल जाएगा।

इस जादुई क्रीम को कैसे बनाएं? 

इस जादुई क्रीम को बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
गुलाब जल – 1 चम्मच
बेसन – 1/2 चम्मच
हल्दी – चुटकी भर
विटामिन E कैप्सूल – 1
ग्लिसरीन – कुछ बूंदें  (न हो तो कोई जरूरी नहीं)

कैसे बनाएं ये एंटी-एजिंग क्रीम?

एक छोटी कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
उसमें गुलाब जल और बेसन मिलाएं।
अब हल्दी और विटामिन E कैप्सूल का तेल डालें।
चाहें तो कुछ बूंदें ग्लिसरीन की भी मिला सकते हैं, जिससे स्कीन सोफ्ट जाएगी। 
सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
आपकी जादुई एंटी-एजिंग क्रीम तैयार है और अब आप इसे लगा अपने चेहरे पर लगा लें।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

आप रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें।


अब इस क्रीम को उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं।
इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें और सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें।
आप रोजाना इस्तेमाल करें और 7 दिनों में फर्क साफ दिखने लगेगा।

ये भी पढ़ें - Param Sundari Movie Review: परम सुंदरी की प्रेम कहानी सैयारा के सामने फेल, नेटिजंस बोले- ट्रेलर तो बढ़िया लेकिन मूवी…

इस क्रीम को लगाने के फायदे क्या हैं? 

यह क्रीम कोलेजन बूस्ट करती है जिससे त्वचा टाइट और यंग दिखती है।
झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पिग्मेंटेशन को कम करती है।
स्कीन को क्लियर बनाती है। 

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 19:53 IST