अपडेटेड 22 November 2025 at 14:23 IST
Coffee Face Pack: चेहरे पर कॉफी कब और कैसे लगाने से आएगा निखार? देखें ये आसान टिप्स
Coffee Face Pack: सर्दियों में क्या आपके भी चेहरे की निखार चली गई है और फेस डल लग रहा है तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कॉफी को चेहरे पर कब और कैसे लगाना है?
Coffee Face Pack: क्या आपके चेहरे की चमक कहीं खो गई है? तो आपको बस किचन में जाकर कॉफी लाना है और बस आपकी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी। क्या आप जानते हैं कि एक कॉफी से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन आपकी स्किन को तुरंत एनर्जी देते हैं, जिससे आपका चेहरा एकदम से खिल उठता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे आपके चेहरे पर अलग का निखार आता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि कॉफी पाउडर को चेहरे पर कब और कैसे लगाना है?
चेहरे के लिए कफी क्यों है फायदेमंद?
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो समय से पहले एजिंग और डैमेज स्किन से लड़ता है। कॉफी के इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। कॉफी चेहरे के लिए सबसे अच्छा स्क्रब माना जाता है।
चेहरे पर कॉफी कब लगाएं?
कॉफी फेस पैक लगाने का सबसे अच्छा समय शाम को या रात को सोने से पहले होता है। दिनभर की धूल-मिट्टी और प्रदूषण से थकी हुई त्वचा को यह पैक आराम देता है और रात भर में हील करने में मदद करता है।
चेहरे पर कॉफी किस तरह लगाएं?
एक कटोरी में तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
ऑयली स्किन और मुंहासों के लिए इस तरह बनाएं कॉफी फेसपैक
कॉफी पाउडर
दही
चुटकी भर हल्दी
इन सभी को मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें - Viral Video: स्पोर्ट्स बाइक पर दूल्हे की एंट्री ने मचाया धमाल, लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रूखी त्वचा के लिए कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं?
नारियल तेल
एलोवेरा जेल
कॉफी पाउडर
इन तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 14:23 IST