अपडेटेड 24 June 2025 at 17:45 IST
Hair Growth: बालों की जड़ों को बनाए मजबूत, आजमाएं ये जादुई पोटली; दो गुना तेजी से बाल बढ़ने में करती है मदद
बालों के झड़ने और कमजोरी का सस्ता समाधान मिला है, ये जादुई पोटली दो गुना तेजी से बाल बढ़ाने में मदद कर सकती है।
Hair growth remedy: बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स सभी के बजट में फिट नहीं बैठते। ऐसे में यहां एक देसी और कारगर समाधान बताया जा रहा है। जिसका नाम है हेयर ग्रोथ पोटली, यह पोटली पूरी तरह प्राकृतिक है और घर में आसानी से तैयार की जा सकती है।
पोटली में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- मेथी दाना
- धनिया के बीज
- अलसी के बीज
- रोजमेरी
- थाइम
- जटामांसी
- दालचीनी
- सभी चीजें सीमित मात्रा में लें ताकि पोटली आसानी से बंध सके।
पोटली बनाने का तरीका
लोहे का तवा गर्म करें और उसमें मेथी, धनिया, अलसी, दालचीनी हल्के से भूनें। इसके बाद इसमें रोजमेरी, थाइम और जटामांसी डालें और तब तक भूनें जब तक तेज सुगंध न आने लगे। इन सभी जड़ी-बूटियों को एक सूती कपड़े में बांध लें। जिसके बाद आपकी पोटली तैयार हो जाएगी।
पोटली का इस्तेमाल कैसे करें?
पोटली को हल्का गर्म करें और सिर की त्वचा पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें। जब पोटली ठंडी हो जाए, दोबारा तवे पर गर्म कर इस्तेमाल करें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।
इस पोटली से मिलने वाले फायदे
स्कैल्प को डिटॉक्स करती है, स्ट्रेस को कम करती है, नींद में सुधार करती है, बालों की ग्रोथ में तेजी लाती है, बालों की जड़ें मजबूत करती है और बालों का टेक्सचर निखरता है। अगर आप बिना रसायन, कम लागत और देसी तरीके से बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो यह जादुई पोटली आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बालों को जड़ों से पोषण देने का यह घरेलू तरीका न सिर्फ आसान है, बल्कि लंबे समय तक असरदार भी है।
(यह जानकारी इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित है। किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 17:45 IST