अपडेटेड 8 August 2025 at 08:27 IST

Haircare Tips: क्या आपको पता है? आपके रसोईघर में छिपा है बालों का सबसे बड़ा राज, मेथी दाना से बाल बनेंगे रेशमी, मजबूत और घने

आपके रसोईघर में छिपा है आपके बालों का सबसे बड़ा राज, जिससे बाल बनेंगे रेशमी, मजबूत, घने और लंबे। इस देसी नुस्खे के इस्तेमाल से हो जाएंगे बेहद हैरान।

methi se apne balo ko banaye majboot long silky | Image: META- AI

Hair Care Tips: मेथी दाना बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन, आयरन, लेसिथिन और निकोटिनिक एसिड आपके बालों को पोषण प्रदान करता है।

अगर आपके बाल कमजोर, रूखे होने लगे हैं तो ये करें उपाय। आपके रसोईघर में रखे मेथी के दाने में छुपा है इसका इलाज। इस घरेलू नुस्खे को काफी महिलाएं आजमा रही हैं। आज भी उनके लंबे, घने और रेशमी बालों का यही राज है।

मेथी दाना, बालों के लिए एक उत्तम टॉनिक है। इसके इस्तेमाल से आपको ऐसा फायदा होगा कि आप दूसरे नुस्खे को हमेशा के लिए भूल जाओगे। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, लेसिथिन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो आपके बालों को पोषण प्रदान करता है। उन्हें ज्यादा मजबूत बनाता है और आपके बालों को गहराई से सफाई करने में मदद करता है। इसके अलावा यह डैंड्रफ से छुटकारा पाने में, बालों की लंबाई बढ़ाने और सफेद होने से बचाने में भी मदद करता है।

मेथी दाना को कैसे लगाएं? 

एक कटोरे में 5 चम्मच मेथी दाना लें, उसमें थोड़ा सा पानी डालकर सारा दिन छोड़ दें, रात में सोने से पहले इसे साफ कपड़े की सहायता से छान लें और इसका पानी अलग कर लें। अब कॉटन के सहायता से अपने बालों में आराम से लगाएं। लगाने के बाद छोड़ दें , सुबह हल्के हाथों से अच्छे से धो लें। इससे होने वाले फायदे यह आपके बालों को चिकना, लंबा, काले, घना, रुसीरहीत बनाने मे कारगर साबित होगा। इसका प्रयोग हमेशा रात में सोने से पहले करें।

मेथी दाना खाने के फायदे क्या हैं? 

कराही को हल्का गर्म करें, उसमें 1 चम्मच तेल डाले और 100 ग्राम मेथी दाना डालकर हल्का भूरा होने तक भुन ले, उसके बाद ठंडा कर एक मिक्सी की सहायता से पाउडर बना लें और एक डब्बा में रख दे। इसे सुबह में पानी के साथ 2 चम्मच हमेशा खाली पेट लें। इससे आपके बाल काफी तेजी से लंबे, घने और काले होने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढे़-Hair care : बालों के झड़ने से हैं परेशान? घर पर बनाए हेयर फॉल कंट्रोल आयुर्वेदिक तेल, जड़ से दूर हो जाएगी समस्या

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 08:27 IST