अपडेटेड 17 July 2024 at 20:28 IST
Face Pack: मानसून में चेहरे की रंगत रखनी है बरकरार? तो लगाएं इस फ्रूट का फेस पैक, जल्द आएगा निखार
मानसून के सीजन में उमस और चिपचिपी गर्मी ने अगर आपके चेहरे की रंगत को छीन लिया है, तो आपको बस एक फल का फेस पैक यूज करना होता है। इससे जल्द ही निखार आएगा।
Face Pack For Glowing Skin: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान लोगों को धूप और भीषण गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन इसी के साथ उमस और चिपचिपी गर्मी परेशान करने लगती है। वहीं मानसून में होने वाली चिपचपी गर्मी से लोगों के चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह कई बार दूसरी परेशानियां खड़ी कर देता है। ऐसे में आपको बस एक फल के फेस पैक का इस्तेमाल करना है, जो आपके चेहरे की रंगत को जल्द ही वापस लाने में मदद कर सकता है।
दरअसल, महिला हो या फिर पुरुष हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए वह पॉर्लर में हजारों खर्च करने से लेकर मार्केट में मिलने वाले महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार इन सब चीजों से चेहरा खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप पपीते से बने फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
पपीते में पाए जाने वाले पोषक तत्व
दरअसल, पपीता एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ पोटेशियम, फाइबर और फोलेट मौजूद होता है। इसके अलावा इनमें पपेन एंजाइम भी होता है, जो शरीर को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्किन की खूबसूरती को निखारने का भी काम करता है। ऐसे में अगर मानसून ने चेहरे की रंगत छीन ली है, तो इस एक फल से जल्द ही फेस पर निखार वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
चेहरे पर कैसे करें पपीते का इस्तेमाल?
पपीता सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाकर कर सकती हैं जो फेस की कई सारी समस्याओं को दूर कर सकता हैं। तो चलिए जानते हैं पपीते से फेस मास्क बनाने का आसान तरीका।
पपीता और एलोवेरा फेस पैक
पपीता और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए आपको 3 से 4 पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे से लेकर अपनी गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। अब इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी।
पपीता और टमाटर
पपीते और टमाटर का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और फिर इसमें पपीते के 3 से 4 क्यूब्स काटकर डालें और मैश कर लें। इसके बाद इसमें टमाटर के रस को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन से चेहरे तक अप्लाई करें और 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद चेहरा धो लें।
पपीता और मुल्तानी मिट्टी
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले थोड़े से पपीते को मैश कर लें। फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस तैयार पेस्ट को गर्दन से चेहरे तक लगाएं। 10 से 15 मिनट तक रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पैक से स्किन पर ग्लो आता है।
पपीता और दूध
इसके लिए पपीता को अच्छे से मैश कर लें फिर उसमें दूध मिलाएं और अब इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे से गर्दन तक पर अप्लाई करें। इसके बाद साफ पानी से स्किन साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 20:28 IST