अपडेटेड 15 September 2025 at 12:43 IST
Coffee Scrub: घर पर ही बनाएं कॉफी स्क्रब, मुलायम और चमकदार बन जाएगी त्वचा; तारीफ करते रह जाएंगे लोग
How to use coffee on face : कॉफी स्क्रब का प्रयोग करने से त्वचा में नरमी और चमक आती है, और यह खिंचाव के निशान, सेलुलाइट जैसी समस्याओं को कम करने में भी मदद कर सकता है।
Coffee Scrub: कॉफी पीना तो बहुत लोगों को पसंद आता है, लेकिन कॉफी के कई और भी फायदे होते हैं। कॉफी का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे के सभी डेड स्किन मर जाते हैं। इसके अलावा ये स्किन पोर्स में जाकर आपके चेहरे की गंदगी को साफ करता है, जिससे आपके चेहरे पर निखार आता है।
कॉफी स्क्रब एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है, जो शरीर की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कैफीन त्वचा को नया रूप देता है और मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा साफ और चमकदार दिखने लगती है। कॉफी स्क्रब का उपयोग करने से शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे सेलुलाइट कम होती है। यह त्वचा को मुलायम, ताजगी से भरपूर और निखरी हुई बनाता है।
आवश्यक सामग्री
- कॉफीः 1 चम्मच
- चीनीः 2 चम्मच
- जैतून तेल
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरे में कॉफी लें। उसमें चीनी और जैतून का तेल डालें। उसके बाद अच्छे तरीके से फेंट लें और उसके बाद 5 मिनट तक एक साफ कपड़े से ढक कर रख दें।
लगाने का तरीका
सबसे पहले अपने फेस को साफ पानी से धो लें। उसके बाद तौलिए की सहायता से पोंछ लें और तब फेसपैक पूरे फेस पर लगाएं। उसके 15-30 मिनट के बाद हल्के हाथों से पूरे फेस को रगड़ कर साफ कर धो लें।
इस्तेमाल से फायदा
इसमें एंटी आक्सीडेंट होता है जो त्वचा को प्राकृतिक रुप से चमकाएगा और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 12:43 IST