अपडेटेड 30 January 2026 at 09:58 IST

Natural Face Pack: खत्म होंगें एक्ने और ऑयली स्किन, चेहरे का ग्लो आएगा वापस, छुटकारा दिलाएगा बेसन-नींबू का यह नुस्खा

Natural Face Pack: अगर आपके भी चेहरे पर एक्ने हो रहे हैं और स्किन ऑयली हो जा रही है। इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए बेसन और नींबू का घरेलू नुस्खा काफी फयदेमंद साबित हो सकता है।

besan lemon face pack benefit | Image: FREEPIK

Natural Skin Care: खूबसूरत और बेदाग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खों का असर आज भी फयदेमंद साबित होते हैं। इन्हीं में से एक है बेसन और नींबू का फेस पैक, जिसका इस्तेमाल सालों से स्किन की देखभाल के लिए किया जाता रहा है। बेसन जहां स्किन को क्लियर करता है, वहीं स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस देने में मदद करता है। आइए जानते हैं बेसन और नींबू को चेहरे पर लगाने से मिलने वाले फायदे और इसे इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में...

ऑयली स्किन की दिक्कत होगी कम

ऑयली स्किन वालों को अक्सर चेहरे पर चिपचिपापन, पिंपल्स और ओपन पोर्स जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बेसन स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने का काम करता है, वहीं नींबू स्किन को क्लीन और बैलेंस रखने में मदद करता है। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की ऑयल कंट्रोल होती है और ब्रेकआउट्स की समस्या भी कम हो सकती है।

हटती है डेड स्किन

चेहरे पर जमी हुई डेड स्किन, फेस को बेजान बना देती है। बेसन और नींबू का फेस पैक एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिससे डेड सेल्स धीरे-धीरे हट जाते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट बन जाती है और नमी बनी रहती है। इसके साथ ही फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या भी कुछ हद तक कम हो सकती है।

कील-मुंहासों से मिले छुटकारा

खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण और चेहरे पर जमा गंदगी की वजह से मुंहासे होना आम बात होती है। बेसन और नींबू के पैक को लगाने से, स्किन को डीप क्लीन करता है और पोर्स में जमी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे एक्ने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है और स्किन साफ दिखने लगती है।

बेसन और नींबू चेहरे पर लगाने का सही तरीका

फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 1 चम्मच ताजा नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 20-25 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से हल्के हाथों से चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें: चिपचिपे बालों से छुटकारा के लिए करें ये घरेलू उपाय

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 08:50 IST