अपडेटेड 12 October 2025 at 14:36 IST

Beauty Tips: ऑफिस से लौटने के बाद स्किन हो गई है डल? ऐसे करें क्लीन, तुरंत खिल जाएगा चेहरा

Beauty Tips: जब आप ऑफिस से लौटते हैं तो आपने देखा होगा कि कैसे आपका चेहरा बुझा-बुझा और बेजान सा लगता है। अगर आप अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान रखेंगे तो कुछ ही दिनों में आपके फेस पर नैचुरल ग्लो देखने को मिलेगा।

Beauty Tips | Image: freepik

Beauty Tips: घर से बाहर निकलने के बाद हमारी स्किन धूप, धूल और मिट्टी से खराब हो जाती है। इन चीजों का एक्सपोजर हमारे चेहरे को काफी हद तक डैमेज कर देता है लेकिन अगर आप रोजाना अपने चेहरे का ख्याल रखेंगे तो स्किन को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। जो महिलाएं खासतौर पर रोजाना ऑफिस जाती हैं, उन्हें तो ये ब्यूटी टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।

जब आप शाम में ऑफिस से लौटते हैं तो आपने देखा होगा कि कैसे आपका चेहरा कितना बुझा-बुझा और बेजान सा लगता है। गर्मियों के मौसम में तो बुरी वाली टैनिंग भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान रखेंगे तो कुछ ही दिनों में आपके फेस पर नैचुरल ग्लो देखने को मिलेगा। 

ऑफिस से लौटने के बाद ऐसे साफ करें चेहरा

बेसन से साफ करें चेहरा

सबसे पहले तो ऑफिस से लौटने के तुरंत बाद चेहरा धोएं। आप कच्चे दूध से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन के अंदर की गंदगी साफ हो जाएगी और चेहरे पर निखार आएगा। ये पोर्स की अच्छे से सफाई करता है। इसके बाद आप बेसन और दही का फेस पैक लगाएं और सूखने के बाद पानी से साफ कर लें। इससे टैनिंग हटेगी और चेहरे पर रंगत आएगी। 

चेहरे पर लगाएं गुलाब जल

चेहरा धोने के बाद टोनर की काफी जरूरत होती है। अगर आपके पास टोनर नहीं है तो आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पूरे चेहरे पर छिड़क लें और इसके सूखने का इंतजार करें। ये पोर्स को टाइट करने का काम करेगा। स्किन के pH लेवल को भी बैलेंस करेगा।

एलोवेरा से करें मॉइस्चराइज

चेहरे को नमी देना यानि मॉइस्चराइज करना काफी जरूरी होता है। आप कोई जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। अगर कोई नैचुरल चीज लगानी है तो एलोवेरा से बेहतर कुछ नहीं है। 

अगर आप कड़ी धूप में घर लौट रहे हैं तो चेहरा धोने के बाद हर दूसरे दिन आप बर्फ भी लगा सकते हैं। इससे पोर्स टाइट होंगे और चेहरे की सूजन भी कम होगी।

ये भी पढ़ेंः लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार किचन में घुसीं दीपिका कक्कड़, हुईं इमोशनल, बोलीं- गिल्ट हो रहा था…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 14:36 IST