
अपडेटेड 12 October 2025 at 13:35 IST
लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार किचन में घुसीं दीपिका कक्कड़, हुईं इमोशनल, बोलीं- गिल्ट हो रहा था…
Dipika Kakar: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कुछ समय पहले सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने पहली बार किचन में कदम रखा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को खाना बनाने का कितना शौक है, ये तो सभी जानते हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वो अपने लिवर कैंसर के चलते घर के कामों से दूर थीं।
Image: YT/Grab
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें अपने परिवार के लिए खाना बनाना कितना पसंद है और वो इन चीजों को कितना मिस कर रही थीं।
Image: youtubeAdvertisement

दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम हाल ही में भोपाल गए थे जहां से वो अब मुंबई लौट आए हैं। घर लौटकर कपल ने अपने घर को एक मेकओवर दिया जिसके बाद दीपिका किचन में घुसीं।
Image: YT/Grab
किचन में कदम रखते ही दीपिका भावुक हो गईं। उन्होंने वीडियो में कहा- “आखिरकार मैं इतनी ठीक हो गई हूं कि खाना पका पाऊं। आज फिर मैं पूरे परिवार के लिए चिकन बना रही हूं”।
Image: InstagramAdvertisement

उनके बगल में खड़े उनके पति शोएब कहते हैं- ‘हां लेकिन ये रोज-रोज नहीं चलेगा’। दीपिका अपने आंसू पोछती हैं और कहती हैं कि वो बयां नहीं कर सकती कि वो कितनी खुश हैं।
Image: Youtube
उन्होंने कहा- ‘आज जो सुकून मुझे मिल रहा है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती क्योंकि मैं इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रही थी’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 13:35 IST