अपडेटेड 31 October 2025 at 14:10 IST
Beauty Tips: सर्दियों में चेहरे पर लगा लें ये पाउडर, आएगा गुलाबी निखार; जानें लगाने का सही तरीका
Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में चंदन पाउडर आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार और गुलाबी चमक देने में मदद कर सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, चंदन में ठंडक, एंटी-बैक्टीरियल और स्किन ब्राइटनिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं। आइए इस लेख में सर्दियों में चंदन पाउडर लगाने के फायदे और तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Beauty Tips: सर्दियों का मौसम जहां अपने साथ ठंडी हवाएं और आरामदायक अहसास लेकर आता है, वहीं यह हमारी त्वचा के लिए कई समस्याएं भी लेकर आता है। ठंड के कारण त्वचा रूखी, बेजान और फटने लगती है। चेहरे की नमी खो जाने से स्किन की चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में भी आपका चेहरा गुलाबी और ग्लोइंग बना रहे, तो आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में एक खास चीज शामिल करनी चाहिए।
आइए आपको इस लेख में चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के बारे में बताएंगे। साथ ही किस तरीके से लगाना है। उसके बारे में भी जानेंगे।
चंदन पाउडर फेसपैक कैसे बनाएं?
एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर लें।
इसमें गुलाब जल, कच्चा दूध या एलोवेरा जेल मिलाएं।
सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
आप चाहें तो चंदन फेसपैक में नींबू या गुलाब जल भी लगा सकते हैं।
चंदन पाउडर फेसपैक लगाने का सही तरीका
सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ करें ताकि धूल-मिट्टी हट जाए।
अब तैयार किया गया चंदन पेस्ट चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
जब पैक हल्का सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
पैक उतारने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
ये भी पढ़ें - Devuthani Ekadashi 2025 Daan: देवउठनी एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि,जानें
चंदन पाउडर चेहरे पर लगाने के फायदे
चंदन पहले समय से ही सौंदर्य निखारने के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और कूलिंग गुण त्वचा को भीतर से साफ करते हैं और स्किन टोन को समान बनाते हैं। यह दाग-धब्बों, पिंपल्स, झाइयों और सन टैनिंग को कम करने में मदद करता है। चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक देता है और उसे मुलायम व चमकदार बनाता है। सर्दियों में यह ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है और चेहरे पर नैचुरल पिंक ग्लो लाता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 14:10 IST