अपडेटेड 26 December 2024 at 11:46 IST
Men's Skin Care: सर्दियों में पुरुषों को ऐसे रखना चाहिए अपनी दाढ़ी का ख्याल, स्किन में आ जाएगी चमक
Beard and skin care tips: ठंड के मौसम में पुरुषों को अपनी दाढ़ी और स्किन का एक्स्ट्रा ध्यान रखना चाहिए।
Men's Skin Care Tips for Winters: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही महिलाओं और पुरुषों को अपनी स्किन की चिंता सताने लगती है। पुरुषों को तो अपनी स्किन के साथ-साथ अपनी दाढ़ी को लेकर भी काफी फिक्र हो जाती है। इस मौसम में जिस तरह सिर के बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं, उसी तरह पुरुषों की दाढ़ी भी ड्राई और खुरदरी हो जाती है।
ऐसे में पुरुषों को अपनी दाढ़ी समेत स्किन का ख्याल रखने के लिए यहां दिए गए टिप्स अपनाने चाहिए। इससे दाढ़ी के बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और स्किन भी ग्लो करने लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
दाढ़ी और स्किन की देखभाल के टिप्स (Beard and skin care tips)
दाढ़ी को रोजाना करें साफ
ठंड के मौसम में दाढ़ी को नियमित रूप से हल्के शैम्पू से धोएं ताकि उसमें जमा गंदगी और तेल साफ हो सकें।
मॉइस्चराइजिंग शैम्पू
सर्दियों में दाढ़ी के बाल ड्राई हो जाते हैं, इसलिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें, जो न केवल दाढ़ी के बालों को भीतर से साफ करेगा बल्कि उसे सॉफ्ट और चमकदार भी बनाएगा।
दाढ़ी का तेल
दाढ़ी को नमी देने के लिए दाढ़ी के तेल का इस्तेमाल करें। यह दाढ़ी के बालों को मुलायम रखता है और स्किन को भी मॉइस्चराइज करता है।
ब्रश करें
जिस तरह से आप बालों में कंघी करते हैं उसी तरह से दाढ़ी को रोजाना ब्रश करें ताकि बालों की उलझन दूर हो और वे सही दिशा में बढ़ें।
दाढ़ी की लंबाई
सर्दियों में दाढ़ी को जरूरत के हिसाब से ट्रिम करें, ताकि वह ज्यादा उलझने और झड़ने से बचें।
हॉट टॉवल
दाढ़ी को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हॉट टॉवल का इस्तेमाल करें, ताकि बालों की देखभाल सही से हो सके।
कंडीशनिंग करें
दाढ़ी की अच्छी देखभाल के लिए एक अच्छा कंडीशनर इस्तेमाल करें जो बालों को मुलायम और मजबूत बनाए।
ज्यादा गर्म पानी से बचें
दाढ़ी को कभी भी बहुत गर्म पानी से साफ न करें। गर्म पानी दाढ़ी के बालों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सर्दियों में भी हल्के गुनगुने पानी से दाढ़ी धोने की आदत डालें।
ज्यादा पानी पिएं
ठंडी के मौसम में पानी की खपत कम हो जाती है, लेकिन त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। इससे दाढ़ी और स्किन दोनों नरिश होंगे।
स्टीम का इस्तेमाल
सर्दियों में दाढ़ी के साथ-साथ चेहरे की स्किन को भी सॉफ्ट बनाए रखने के लिए स्टीम का इस्तेमाल करें। यह स्किन को हाइड्रेटेड कर गहराई से स्किन की साफ सफाई करने में मदद करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 11:46 IST