अपडेटेड 6 August 2024 at 15:59 IST

Banana For Skin: चेहर पर क्यों लगाना चाहिए केला? फायदे जान भूल जाएंगे पार्लर का रास्ता

केला (Banana) एक ऐसा फल है जिसे खाने से न सिर्फ सेहत को फायदे होते हैं, बल्कि इसे चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं।

चेहरे पर क्यों लगाना चाहिए केला? | Image: Freepik

Banana For Skin Benefits: स्वास्थ्य और सेहतमंद रहने के लिए फलों (Fruits) को खाने की सलाह दी जाती है। उन्हीं में से एक फल केला भी है, जिसे खाने से सेहत को बहुत सारे फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में लगभग सभी लोगों को मालूम है। हालांकि यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि केला (Banana) सिर्फ खाने ही नहीं बल्कि चेहरे पर भी लगाने के काम आता है और इसके फायदे जानकर आप पार्लर में पैसे और समय दोनों ही बर्बाद करना छोड़ देंगे। तो चलिए चेहरे पर केला (Banana For Skin) लगाने के फायदो के बारे में जानते हैं।

केले में मौजूद कॉम्पोनेंट जैसे विटामिन, पोटैशियम और जिंक त्वचा को मॉइस्चराइज, साफ, टोन और जवां करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह स्किन के लिए और भी कई तरह से फायदेमंद होते हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन हर तरह की त्वचा के लिए केले का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि केले का इस्तेमाल चेहरे (Skin Care) पर कैसे करें और इसके फायदे क्या-क्या हैं?

चेहर पर क्यों लगाना चाहिए केला?

चेहरे पर केला लगाने से एक नहीं बल्कि आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। आइए इसके बारे में आगे जानते हैं...

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए (Wrinkles)
अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर झाइयां (Skin Pigmentation) और झुर्रियां हो गई हैं और आप उससे नेचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो केला आपके बेहद काम आ सकता है। इसके लिए पके हुए केले को पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। यह झाइयों और झुर्रियों को कम करने में मदद करेगा।

डेड स्किन निकालने के लिए (Dead Skin)
रोजाना धूल-धूप और प्रदूषण से चेहेर की त्वचा खराब और डेड हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर जमा डेड स्किन को साफ करने के लिए केले का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। इसके गूदे को लगाकर चेहरे की हल्के हाथों मसाज करें।

सॉफ्टनेस लाने के लिए (Softness)
चेहरे की त्वचा को नेचुरली कोमल बनाने के लिए केले और दूध का फेसपैक लगाना चाहिए। इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। ऐसा करने पर चेहरा नेचुरली कोमल और मुलायम हो जाता है।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए (Blackheads)
धूल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते लोग स्किन से जुड़ी कई सारी परेशानियों से जूझते हैं, जिसमें एक ब्लैकहेड्स भी है। इससे छुटकारा पाने में केला आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए केले में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा करने पर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

ड्राईनेस दूर करने के लिए (Dryness)
अगर आप की स्किन काफी ड्राई रहती है, तो आपको इससे बचने के लिए केले का फेसपैक लगाना चाहिए। इसमें त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करने वाले गुण होते हैं।

सावधानी (Caution)
चेहरे पर केला लगाने से पहले सावधानी जरूर बरतें। दरअसल, हर किसी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है। ऐसे में केले को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें… Skin Care: बरसात में कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल? इन तरीकों को अपनाने से मानसून नहीं होगा हावी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 15:59 IST