अपडेटेड 13 February 2025 at 19:52 IST
आंवला से बाल कैसे काले करें? जानें आसान सा तरीका
How to make amla juice for hair at home? बालों को कलर करने के लिए आंवला का उपयोग कैसे करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम...
How to make amla juice for hair at home? अक्सर लोग लंबे बालों के लिए अपने बालों में मार्केट से लाए प्रोडक्ट्स लगाते हैं। लेकिन बता दें कि इन प्रोडक्ट के कारण बाल अच्छे होने के बजाय और खराब हो जाते हैं। ऐसे में यदि वे अपने बालों में आंवला लगाते हैं तो इससे बालों को काला बनाया जा सकता है। अब सवाल यह है कि आंवले से बालों को काला कैसे बनाएं तो आज का हमारा लेख इसी सवाल के उत्तर पर है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बालों को काला करने के लिए आंवले का इस्तेमाल कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
आंवले से बाल कैसे करें?
पहला तरीका- आपके पास आंवले के रस के अलावा नींबू का रस और नारियल का तेल होना बेहद जरूरी है। अब आप सबसे पहले एक कटोरी में गुनगुने नारियल तेल को डाल लें। अब उसमें नींबू का रस और आंवले के रस को मिलाएं और बने मिश्रण को हल्के हल्के हाथों से बालों में लगाएं। उसके बाद मालिश करें। ऐसा करने से न केवल बाल काले हो सकते हैं बल्कि जमा डेंड्रफ भी कम हो सकता है। बता दें कि ये न केवल बालों को सिल्की बनाता है लेकिन व्यक्ति को इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में केवल दो बार ही करना चाहिए।
दूसरा तरीका - बता दें कि यदि आंवले का दूसरा पैक बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सरसों का तेल और आंवले का पाउडर होना बेहद जरूरी है। अब आप सरसों के तेल में आंवले के पाउडर को मिलाएं। अब बने मिश्रण को अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएं। उसके बाद बने मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से न केवल बाल काले होंगे बल्कि शाइनी भी नजर आ सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 19:49 IST