अपडेटेड 1 December 2025 at 12:22 IST

Aloe Vera Benefits: ठंड में रूखी त्वचा और झड़ते बालों का इलाज है एलोवेरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Benefits Of Aloe Vera Gel In Hindi: सर्दियों में स्किन ड्राई और बाल कमजोर हो जाते हैं? एलोवेरा जेल प्राकृतिक नमी देकर त्वचा और बालों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। जानिए कब और कैसे करें इसका सही इस्तेमाल।

एलोवेरा के उपाय | Image: Freepik

Aloe Vera Gel Ke Fayde In Hindi: सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और फटी हुई हो जाती है। वहीं बालों में ड्राईनेस बढ़ने से हेयर फॉल, डैंड्रफ और खोपड़ी में खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में एलोवेरा एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है, जिसका उपयोग करके आप इन दोनों समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो त्वचा और बालों को गहराई से पोषण देते हैं। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में एलोवेरा के फायदे और इसके इस्तेमाल का सही तरीका-

सर्दियों में त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे

  • ड्राईनेस दूर करता है

एलोवेरा त्वचा में नमी बनाए रखता है और सर्दियों की रूखापन तुरंत कम करता है।

  • स्किन को बनाता है सॉफ्ट

इसमें मौजूद विटामिन-ई और सी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं।

  • खुजली और जलन में आराम

अगर आपकी त्वचा ठंड में बार-बार खुजाने लगती है, तो एलोवेरा काफी राहत देता है।

  • झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम

एलोवेरा को नियमित लगाने से स्किन टाइट रहती है और एंटी-एजिंग का असर दिखाई देता है।

ठंड में त्वचा पर एलोवेरा लगाने का सही इस्तेमाल

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल में ½ चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल डालकर दोनों को मिलाकर चेहरे व हाथों पर लगाएं। यह स्किन को लंबे समय तक नमी देता है। यह त्वचा पर एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा।
  • इसके अलावा आप एलोवेरा जेल की मदद से आसानी से फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

बालों के लिए एलोवेरा के फायदे

  • हेयर फॉल कम करता है

एलोवेरा स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

  • डैंड्रफ से छुटकारा

यह स्कैल्प की ड्राईनेस कम करके डैंड्रफ को रोकता है।

  • बालों में आती है चमक

एलोवेरा लगाने से बाल स्मूद, सिल्की और हेल्दी दिखाई देते हैं।

  • खुजली में राहत

अगर सर्दियों में सिर में खुजली ज्यादा होती है, तो एलोवेरा तुरंत आराम देता है।

बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं?

  • एलोवेरा को हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर इसे बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।
  • एलोवेरा को शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों को मुलायम और फ्रिज-फ्री बनाता है।
  • सिर्फ एलोवेरा जेल को जड़ों में मसाज करें। इससे स्कैल्प कूल रहता है और बाल मजबूत होते हैं।

एलोवेरा सर्दियों में त्वचा और बालों दोनों के लिए वरदान है। यह प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है और कई समस्याओं को बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक करता है। अगर आप सर्दियों में ग्लोइंग स्किन और स्ट्रॉन्ग बाल चाहते हैं, तो रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करें।

यह जरूर पढ़ें: Hairfall Problem: सर्दी में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे गंजे, हेयर फॉल जाएगा बढ़

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 12:22 IST