अपडेटेड 11 July 2024 at 12:21 IST
Anant-Radhika की शादी में बनेंगे 2500 से ज्यादा पकवान, जानिए क्या कुछ होगा खास...
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आइए जानते हैं कि उनकी इस रॉयल वेडिंग में क्या-क्या पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे।
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Menu: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों कपल के प्री-वेडिंग फंक्शंस काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके इन फंक्शन से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें कपल समेत समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अब शादी हो और खाने की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। शादी चाहे आम आदमी के घर की हो या फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार व्यक्ति के घर की हो, हर किसी को ये जानने की एक्साइटमेंट होती ही है कि भला शादी की थाली में क्या परोसा जाएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अनंत और राधिका की शादी के मेन्यू क्या-क्या होगा।
अनंत और राधिका की शादी का मेन्यू
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेशों से कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनकी शादी का मेन्यू भी कुछ हटके होने वाला है। इसी कड़ी में बता दें कि अनंत और राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा डिशेज परोसी जाने वाली हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इस शादी में हर तरह के पापरंपरिक और विदेशी पकवान शामिल होंगे।
100 से ज्यादा नारियल की डिश
जहां शादी में मेहमान 2500 से ज्यादा डिशेज का स्वाद चखेंगे वहीं इस वेडिंग में 100 से ज्यादा नारियल की डिश भी बनाई जाएंगी जो कि इंडोनेशियी की कैटरिंग कंपनी द्वारा तैयार की जाएंगी। यानी कि नारियल खाने के शौकीनों को अनंत और राधिका की शादी में इसकी कई वैरायटी चखने को मिलने वाली है।
विदेशों से आए हैं शेफ
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में खाना पकाने के लिए इंटरनेशनल शेफ को भी बुलाया गया है। 10 इंटरनेशनल शेफ इस रॉयल वेडिंग के लिए कई तरह की डिशेज बनाएंगे। जिनमें इंडियन से लेकर विदेशी कूजीन तक कई सारी टेस्टी डिशेज शामिल होंगी।
काशी की चाट का स्वाद
अनंत और राधिका की शादी में काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी। जिसे लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है। इसके अलावा शादी में इटेलियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी मेहमानों को परोसा जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 12:13 IST