अपडेटेड 25 November 2025 at 14:35 IST

Zubeen Garg: सिंगर जुबिन की हत्या हुई... असम CM हिमंता शर्मा के खुलासे से मचा हड़कप, बोले- 'जिसने भी ये किया उसे नहीं छोडूंगा'

जाने-माने सिंगर जुबिन गर्ग की मौत अब एक बड़ा सवाल बन गई है। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने कहा कि जुबिन की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई थी, बल्‍कि उनकी हत्या की गई थी।

Follow :  
×

Share


Zubeen Garg: जुबिन की हत्या हुई... असम CM हिमंता शर्मा के खुलासे से मचा हड़कप, बोले- 'जिसने भी ये किया उसे नहीं छोडूंगा' | Image: Instagram

जाने-माने सिंगर जुबिन गर्ग की मौत अब एक बड़ा सवाल बन गई है। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने कहा कि जुबिन की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई थी, बल्‍कि उनकी हत्या की गई थी। उन्‍होंने कहा कि इस हत्या में जितने लोग भी शामिल हैं वो कानून से बच नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि शुरआत में सिंगापुर प्रशासन ने इसे एक सामान्‍य हादसा बताया था और पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबना बताया गया था। अब असम सरकार ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, "यह कोई गैर इरादतन हत्या नहीं, बल्कि पूरी तरह हत्या है। जुबीन का मर्डर ही हुआ था। मंगलवार को असम विधानसभा में CM हिमंता बिस्वा सरमा ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए यह राज खोला। उन्होंने कहा, "मैं इसे एक्सीडेंट नहीं कहूंगा, यह मर्डर है।" असम पुलिस ने सिंगापुर अथॉरिटीज के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। CM ने बताया कि यूनियन होम मिनिस्ट्री से अप्रूवल लेकर केस को मर्डर के रूप में रजिस्टर किया गया है। दिसंबर के मध्य तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो जाएगी। आपको बता दें कि सीएम हिमंता के इस बयान के बाद असम में हड़कंप मच गया है। लाखों फैंस सदमे में हैं।

19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुई थी जुबिन की मौत

जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। जानकारी के अनुसार, जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने और परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। घटना के दिन वह सेंट जॉन आइलैंड के पास एक यॉट पर मौजूद थे और तैरने के लिए पानी में उतरे। बताया गया कि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जुबिन गर्ग की मौत के बाद परिवार, प्रशंसकों और कुछ राजनीतिक नेताओं ने सवाल उठाए। इसी दबाव के बाद असम सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और एक सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया। भारत सरकार ने भी सिंगापुर से जांच में मदद के लिए MLAT प्रक्रिया शुरू की है।

जुबिन गर्ग की मौत में अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कुछ बैंड सदस्य, जुबिन के कजिन और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। सुरक्षाकर्मियों के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध रकम मिलने के बाद अब वित्तीय एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें- पति सौरभ या आशिक साहिल… 'नीले ड्रम वाली' मुस्कान ने जिस बेटी को दिया जन्‍म उसका असली बाप कौन? अब DNA रिपोर्ट से होगा फैसला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 14:35 IST