अपडेटेड 18 May 2025 at 16:58 IST

पाकिस्तान ज्योति मल्होत्रा के सहारे क्या चाल चल रहा था, हिसार की यूट्यूबर कैसे चंगुल में फंसी? एक-एक सवाल का जवाब समझिए

पहलगाम का हमला जब उसे उसके पहले ही ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान जा चुकी थी। पहलगाम में जब हमला हुआ था तो ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी। हिसार के एसपी शशांक खुद बताते हैं कि पहलगाम हमले से पहले वो पाकिस्तान में थी।

Follow :  
×

Share


Youtuber Jyoti Malhotra | Image: Instagram

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि भारत की सेना और खुफिया एजेंसियों ने ना सिर्फ दुश्मनों को सटीक जवाब दिया है, बल्कि देश के भीतर बैठे कुछ कथित देशद्रोहियों पर भी शिकंजा कसा है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप हैं। कोर्ट उसे 5 दिन की कस्टडी पर भेज चुका है। हालांकि इसको दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि जब हिंदुस्तान की फौज पाकिस्तान को जवाब दे रही थी। पहलगाम का बदला आतंकवादियों से लिया जा रहा था। उस दौर में कुछ लोगों की गद्दारी पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी थी।

खैर, सवाल ये है कि हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कैसे एक हथियार बन रही थी, जिसका फायदा सीधे दुश्मन देश पाकिस्तान उठाने की कोशिश में था। कैसे पाकिस्तान के चंगुल में ज्योति मल्होत्रा आई और बदले में उसे क्या हासिल हुआ। हालांकि हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगभग हर सवाल का जवाब दे दिया।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर खुलासा नंबर-1

हैरानी इस बात की है कि पहलगाम का हमला जब उसे उसके पहले ही ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान जा चुकी थी। पहलगाम में जब हमला हुआ था तो ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी। हिसार के एसपी शशांक खुद बताते हैं कि पहलगाम हमले से पहले वो पाकिस्तान में थी। उनका ये भी कहना है कि अगर कोई कनेक्शन है तो उसे साबित करने के लिए जांच जारी है। हम जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमें सुराग मिले हैं कि उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। एसपी शशांक ने अहम खुलासा ये किया है कि ज्योति प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती थी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को ट्रंप ने बचाया,वरना 48 घंटे में...,इस कबूलनामे की गहराई खुद समझिए

ज्योति मल्होत्रा पर खुलासा नंबर-2

पुलिस अधिकारी की इस बात को गहराई से समझने की जरूरत है कि वो (पाकिस्तान) उसे एक एसेट के तौर में तैयार कर रहे थे। वो (ज्योति) अन्य यूट्यूबर्स के संपर्क में थी और वो भी PIO के संपर्क में थे। ऐसे में ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल फोन को फॉरेंसिक एनालिसिस किया जा रहा है। एसपी शशांक कुमार सावन के मुताबिक, Modus operandi में पता चला है जो PIO, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं। अपना नैरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा PIO के संपर्क में थी और कई बार पाकिस्तान जा चुकी थी। चीन भी गई थी। परसों ज्योति की गिरफ्तारी हुई है। ज्योति ट्रैवेल ब्लॉगर है। फॉलोवर्स , लाइक्स के चक्कर में उसको कुछ पता नहीं चलता क्या गलत है क्या सही है।

ज्योति मल्होत्रा पर खुलासा नंबर-3

हिसार के अधिकारी ने बताया कि हमें सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर हमने उसको अरेस्ट किया। ज्योति मल्होत्रा इंटेलिजेंस एजेसी के रडार पर थी। कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और चीन भी गई है। ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान गई थी तो कुछ बड़े लोगों से भी मिली। उस पहलू पर भी जांच की जा रही है। ज्योति के बैंक एकाउंट और फोन और लैपटॉप की जांच की जाएगी। PIO के टच में और भी भारत के इंफ्लुएंसर थे। उन्होंने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है। उसके सारे वीडियोज की जांच की जा रही है। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को देखा जा रहा है और ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है।

यह भी पढ़ें: क्या करती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना? हो रही चर्चा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 16:58 IST