अपडेटेड 30 June 2024 at 21:31 IST

क्रिकेट प्रेमियों ने लखनऊ में निकाला विजय जुलूस, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर धूम बरकरार

लखनऊ के राजाजीपुरम में गुलमोहर अकैडमी मिनी स्टेडियम ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला है।

Follow :  
×

Share


Young Cricket Lovers: लखनऊ के राजाजीपुरम में गुलमोहर अकैडमी मिनी स्टेडियम ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला है। इस जुलूस में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले, टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली सा माहौल देखने को मिला।

विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त देने के बाद जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वैसे ही अलग अलग जगहों से क्रिकेट प्रेमियों ने घर के बाहर निकल कर जश्न मनाया, कई लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे तो, कई जगह आतिशबाजी देखने को मिली, तो कई क्रिकेट प्रेमी एक दूसरे को गले लगा कर खुशी मना रहे थे।

सैकड़ों बच्चों ने निकाला विजय जुलूस

लखनऊ में निकाले गए इस विजय जुलूस में मिनी स्टेडियम के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। विजय जुलूस में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। नन्हें क्रिकेट प्रेमियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर भारत की जीत की बधाई दी।

फूलों की वर्षा के साथ किया डांस

स्टेडियम के बच्चों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल भी लगाया और फूलों की वर्षा के साथ ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया, सभी क्रिकेट प्रेमी एक जगह खड़े होकर जश्न मना रहे थे। नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे क्षेत्र में लोगों को T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की बधाई दी। जिसके साथ लोगों ने अपनी घरों की छतों से फूलों की वर्षा की और विजय जुलूस का स्वागत किया।

T20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत

क्रिकेट फैंस ने कहा कि, 'T20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह बड़ा तोहफा पूरे देशवासियों को भारत की टीम ने दिया है, खास तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित बाकी खिलाड़ी भी, इसमें सभी का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।'

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का बड़ा कदम: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक दिन में रोपे जाएंगे 12 लाख पौधे

कोहली और रोहित के संन्यास के ऐलान से दुखी

क्रिकेट फैंस ने आगे कहा कि, 'हमें दुख भी है क्योंकि T20 से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया है, हम लोग चाहते हैं आगे भी हमारे ये खिलाड़ी खेलते रहे। हम लोगों को बहुत बड़ी खुशी मिली है, T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को लेकर जिस तरह से साउथ अफ्रीका को कल कड़े मुकाबले में वर्ल्ड कप में हार का स्वाद चखाया है।' 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा, मंत्री आतिशी ने दिए निर्देश

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 21:07 IST