अपडेटेड 13 June 2025 at 11:25 IST

10 मिनट की देरी और बच गई जिंदगी... हादसे वाली फ्लाइट में सवार होने वाली थी ये महिला, बोलीं- मेरे बप्पा ने मुझे बचा लिया...

Plane Crash News: भूमि चौहान नाम की महिला भी गुरुवार को हादसे वाली फ्लाइट में सवार होने वाली थी, लेकिन वो 10 मिनट लेट हो गईं और उन्हें बोर्ड करने की इजाजत नहीं दी गई। अब बाल-बाल बचने पर भूमि भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं।

Follow :  
×

Share


महिला की छूट गई फ्लाइट, बची जान | Image: ANI, Freepik

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया के प्लेन क्रैश से पूरा देश सदमे में है। इस दुखद और दर्दनाक घटना ने कई परिवार उजाड़ दिए। किसी ने अपने बच्चों को खोया तो किसी ने माता-पिता, भाई-बहन को। अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही 265 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं। हालांकि इस दौरान कई ऐसे चमत्कार भी हुए, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है।

जहां इस हादसे में विमान में मौजूद अधिकतर यात्रियों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान तक मुश्किल हो रही है। तो वहीं एक इकलौते शख्स की जान बच गई। तो वहीं भूमि चौहान नाम की एक महिला के लिए अहमदाबाद का ट्रैफिक जाम वरदान बन गया। क्योंकि 10 मिनट की देरी की वजह से वो अपनी फ्लाइट पकड़ने में असफल रहीं और उनकी जान बच गई।

देरी की वजह से नहीं मिली बोर्डिंग की इजाजत

भूमि चौहान भी गुरुवार (12 जून) दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में बोर्ड करना था, लेकिन ट्रैफिक में फंसने की वजह से वो 10 मिनट की देरी से सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके चलते उन्हें फ्लाइट में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। तब तो उन्हें महज 10 मिनट की देरी के चलते फ्लाइट न पकड़ने पर काफी अफसोस हुआ होगा। हालांकि अब वो इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं। भूमि का कहना है कि मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया।

विमान हादसे की खबर सुनकर कांप गईं भूमि

भूमि ने कहा कि जब उनसे इस घटना के बारे में पता चला तो वो बुरी तरह से कांप गईं। उन्होंने कहा, "मैं 2 साल बाद यहां आई हूं। मेरा शरीर सचमुच कांप रहा है। मैं बात नहीं कर पा रही हूं। जो कुछ भी हुआ है, उसे सुनने के बाद अब मेरा दिमाग पूरी तरह से खाली हो गया है।"

गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान ने कहा, "हम चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंचे, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया और मैं वापस लौट आई। उन्होंने कहा कि इससे फ्लाइट में और देरी होगी। अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक की वजह से मैं लेट हो गई। जब मुझे पता चला कि फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है।"

भूमि एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन जाने वाली थीं। वो अपने पति के साथ वहां रहती हैं। दो साल बाद छुट्टियां मनाने भूमि भारत आई थीं।

खत्म हो गई 265 जिंदगियां

बता दें कि एयर इंडिया की AI 171 ने बीते दिन दोपहर 1.38 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और महज 2 मिनट के अंदर हादसे का शिकार हो गई। प्लेन के टेक ऑफ करने के बाद 625 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था। अचानक विमान का बैलेंस बिगड़ने लगा और तेज आवाज के साथ नीचे की तरफ आता चला गया। दोपहर 1.40 बजे विमान क्रैश हुआ और इसमें जोरदार धमाका हुआ।

हादसे में अबतक 265 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया ने पुष्टि की कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। मृतकों में भारतीयों के अलावा ब्रिटिश, पुतर्गाली और कनाडाई नागरिक भी शामिल था।

यह भी पढ़ें: 'गुडबाय इंडिया, खुश होकर वापस जा रहे…'; अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले ब्रिटिश यात्री का आखिरी वीडियो वायरल, देख टूट जाएगा दिल 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 11:12 IST