अपडेटेड 19 March 2025 at 23:33 IST

जयपुर में कातिल बनी पत्नी, प्रेमी संग मिलकर लोहे की पाइप से किया हमला, फिर गला घोटा; सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाया

जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया।

Follow :  
×

Share


प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या | Image: Republic

Husband murder in Jaipur : जयपुर के मुहाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी हडवाडें में सब्जी बेचने का काम करता था।

मृतक को अपनी पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था, बताया जा रहा है कि गोपाला देवी एक व्यक्ति दीनदयाल के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध में थी।15 मार्च को धन्नालाल अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के लिए सागरनेर के दीनदयाल की दुकान श्याम फैशन पर अचानक पहुंचता है और वह अपनी पत्नी गोपाली और दीनदयाल को साथ देखता है।

आरोपी दीनदयाल और गोपाली ने रची साजिश

सच्चाई बाहर आने के बाद दोनों प्रेमी के मन में डर बैठ गया, इसी दौरान दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। दीनदयाल और गोपाली ने धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर दिया। जब वह घायल होकर गिर पड़ा, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

पत्नी गोपाली देवी ने प्रेमी संग की पति की हत्या  

हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में पैक किया और दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के जंगल में ले गए। वहां पहचान छिपाने के लिए शव पर जलाने वाला कोई पदार्थ डाला और शव को आग लगा दी।  परिजनों का रो रोकर बुरा हालहत्या के बाद गोपाली अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की प्लानिंग कर ही रही थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : 'मेरी बेटी की हत्या हुई...', दिशा सालियान के पिता का बड़ा खुलासा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 23:33 IST