अपडेटेड 21 March 2025 at 13:59 IST
संबंध बनाने के लिए हर रात 5000 रु मांगने वाली पत्नी ने बच्चा पैदा करने के लिए रखी थी अजीब शर्त; पति का नया खुलासा
पति ने बताया कि पत्नी ने बच्चा पैदा करने के लिए भी एक शर्त रख दी है। पति ने बताया कि साल 2022 में उसकी शादी हुई थी और तबसे उसकी पत्नी उसे प्रताडि़त कर रही है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। यकीन मानिए जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे और मुंह से निकल पड़ेगा कि समाज में हो क्या रहा है। यहां पत्नी की प्रताड़ना से पहले तो पति को नौकरी से हाथ धोना पड़ा और अब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी साथ में सोने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए हर रात का 5000 रुपए मांगती है। इतना ही नहीं उसने बताया कि पत्नी ने बच्चा पैदा करने के लिए भी एक शर्त रख दी है। पति ने बताया कि साल 2022 में उसकी शादी हुई थी और तबसे उसकी पत्नी उसे प्रताडि़त कर रही है। वो उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला करती है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
एफआईआर के मुताबिक पति का आरोप है कि पत्नी ने शादी के बाद से वैवाहिक जीवन को सामान्य रूप से नहीं अपनाया। जब भी फिजिकल रिलेशन की कोशिश की तो पत्नी ने आत्महत्या की धमकी दी और एक डेथ नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल किया। यह भी दावा किया कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर हत्या का प्रयास किया। पति श्रीकांत ने ने बताया कि जब प्रोटेक्शन की बात कही तो उसने कहा वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसके बाद पति ने फिर से संबंध बनाने की बात कही तो उसने संबंध बनाने के लिए एक रात के लिए 5000 रुपए की मांग की।
बच्चा पैदा करने के लिए भी रख दी शर्त
पीड़ित पति के मुताबिक पत्नी ने अपने मायके वालों के लिए घर खरीदने की खातिर 60 लाख रुपए की मांग की और हर महीने 75 हजार रुपए की किस्त भरने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया और कहा कि जबतक उसकी मांगे पूरी नहीं होती वो उसे हाथ तक नहीं लगाएगा वर्ना वो प्रताड़ना का केस करा देगी। पति के मुताबिक उसने सोचा कि बच्चा हो जाने पर सब ठीक हो जाएगा तो उसने पत्नी से बच्चे की बात की इसपर उसने सुझाव दिया कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने पर विचार करें। जब पति ने तलाक की बात की, तो पत्नी ने समझौते के रूप में 45 लाख रुपए की मांग की।
पत्नी ने भी लगाए पति पर आरोप
दूसरी ओर, पत्नी ने पति पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और नौकरानी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि पति का परिवार उसे प्रताड़ित करता है और उसकी सास ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव तक दिया। पत्नी ने यह भी कहा कि उसे अच्छा खाना तक नहीं दिया गया और पति ने घर की जरूरी चीजें नहीं खरीदीं। उसने कहा, "ऐसे माहौल में मैं बच्चे कैसे पैदा कर सकती हूं? मैंने भी बेहतर जीवन की उम्मीद की थी।" पति की शिकायत के बाद पुलिस ने पत्नी को बयान के लिए बुलाया। पत्नी ने बयान में वैवाहिक संबंध जारी रखने में दिलचस्पी नहीं जताई। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पति ने पुलिस से अनुरोध किया है कि तलाक होने तक पत्नी और सास से उसकी रक्षा की जाए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 13:59 IST