अपडेटेड 9 July 2025 at 19:34 IST

Delhi: 14 AC, 9 लाख के टीवी...आखिर CM रेखा गुप्ता के बंगले का रेनोवेशन वाला 60 लाख का टेंडर क्यों हुआ रद्द?

सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रेनोवेशन के PWD द्वारा निकाल गए 60 लाख का टेंडर फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इस टेंडर को लेकर राजधानी में जमकर सियासी घमासान हुआ था।

Follow :  
×

Share


CM Rekha Gupta | Image: Twitter/CM Rekha Gupta

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास का रेनोवेशन करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हाल ही में 60 लाख रुपये का जो टेंडर जारी था उसे रद्द कर दिया गया है। इस टेंडर को लेकर राजधानी में जमकर सियासी घमासान हुआ था। फिलहाल इस टेंडर को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया है।


सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास को लेकर लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मुख्यमंत्री के बंगले के लिए जारी किया गया 60 लाख रुपये का टेंडर आज, 7 जुलाई को रद्द कर कर दिया है। जबकि इसे 4 जुलाई को खोला जाना था। रद्दीकरण के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है।

CM रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द

टेंडर के तहत सीएम के सरकारी आवास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना था। दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित कार्यों में बंगले में कुल 14 CCTV कैमरे लगाने की योजना थी, जिसकी लागत ₹5.74 लाख थी। इसके अलावा, ₹2 लाख का यूपीएस सिस्टम, ₹6.03 लाख की लागत से 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाने थे।

बंगले में रेनोवेशन के लिए इन सामानों की बनी थी लिस्ट

बंगले में लगने वाले उपकरणों और सुविधाओं की सूची भी काफी लंबी थी। CM आवास के रेनोवेशन के लिए जिन सामानों की लिस्ट बनाई गई थी, वो ये थी5 टीवी: 9.3 लाख रुपये (एक टीवी की कीमत करीब 1.86 लाख रुपये)

  • 14 एयर कंडीशनर: 7.7 लाख रुपये (हर कमरे में ठंडक ही ठंडक)
  • 14 CCTV कैमरे: 5.74 लाख रुपये (हर कोने पर नजर)
  • UPS सिस्टम: 2 लाख रुपये (बिजली गुल में भी बंगले की रौनक बरकरार)
  • 23 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन: 1.8 लाख रुपये
  • OTG (Oven Toast Grill): 85 हजार रुपये
  • ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन: 77 हजार रुपये (कपड़े धोने में हाई-टेक सुविधा)
  • डिशवॉशर: 60 हजार रुपये (बर्तन धोने का झंझट खत्म)
  • गैस चूल्हा: 63 हजार रुपये (रसोई भी होगी मॉडर्न)
  • माइक्रोवेव: 32 हजार रुपये
  • 6 गीजर: 91 हजार रुपये
  • बंगले में रोशनी के लिए 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट्स और 3 बड़े झूमर, जिनकी लागत 6,03,939 रुपये है। 
     

अभी कहां रहती है सीएम रेखा गुप्ता

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को 2 बंगले दिए गए है। बंगला नंबर 1 में वो रहेंगी और बंगला नंबर 2 का उपयोग कैंप ऑफिस के तौर पर किया जाएगा। रेखा गुप्ता को आवंटित बंगला टाइप-7 श्रेणी का है। फिलहाल रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रहती हैं। PWD ने यह 60 लाख रुपये का टेंडर बंगला नंबर 1 के लिए निकला था, जिसे रद्द कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय मूल के सबीह खान? जो बन Apple के COO, टीम कुक ने की तारीफ






 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 19:31 IST