अपडेटेड 18 June 2024 at 19:16 IST
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच J&K क्यों जा रहे PM मोदी? केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा प्लान
Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं।
Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज है। ऐसे में PM मोदी के स्वागत के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर क्यों जा रहे PM मोदी?
10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था और पिछले साल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में योग के वैश्विक उत्सव का नेतृत्व किया गया था। आपको बता दें कि इस दौरान जम्मू और कश्मीर में रहना और उस समय डल झील के तट पर एक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक पॉजिटिव मैसेज होगा।
इसके अलावा इस यात्रा से जम्मू क्षेत्र में सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद व्यापक चिंता को संतुलित करने की भी उम्मीद है। आपको बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद आतंकवादियों की प्रतिक्रिया और कश्मीर घाटी में रिकॉर्ड मतदान के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 21 जून को पीएम मोदी श्रीनगर में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें उनके साथ करीब 9000 लोग योग करेंगे। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों को वर्चुअली जोड़ने की योजना है। इस दौरान 2000 लोग हर जिले से जुड़ेंगे और जम्मू-कश्मीर से लगभग 50,000 लोग वर्चुअली जुड़ेंगे। इसका राज्यव्यापी असर होगा।
आपको ये भी बता दें कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति का मतलब सरकार के विश्वास और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि के लिए दीर्घकालिक योजनाओं का संकेत देना है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 19:16 IST