अपडेटेड 11 December 2025 at 13:19 IST
लोकसभा परिसर में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप; स्पीकर बोले- उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे
BJP ने गुरुवार को तृणमूल के एक MP पर लोकसभा परिसर के अंदर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया।
संसद के विंटर सेशन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है। इसी बीच BJP ने गुरुवार को तृणमूल के एक MP पर लोकसभा परिसर के अंदर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि संसद में अनुराग ठाकुर ने तृणमूल नेता का नाम लिए बिना यह मुद्दा उठाया और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस उल्लंघन पर ध्यान देने की अपील की। उनकी यह टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान आई।
अनुराग ठाकुर ने किया ये सवाल
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से पूछा, "देश भर में ई-सिगरेट बैन हो चुकी है, क्या आपने इसकी इजाजत दी है?"
उन्होंने आगे आरोप लगाया, "सर TMC के सांसद कई दिनों से लगातार सिगरेट पी रहे हैं।" इसपर ओम बिरला ने जवाब दिया कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है और ऐसा उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर लिखित शिकायत दर्ज की जाती है, तो वे कार्रवाई करेंगे।
आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम (PECA), 2019 के तहत ई-सिगरेट पर बैन है।
क्या होते हैं ई-सिगरेट?
ई-सिगरेट, जिसे वेप्स भी कहते हैं, बैटरी से चलने वाला डिवाइस है जो एक लिक्विड को भाप में गर्म करता है जिसे यूजर सूंघते हैं। लिक्विड में आमतौर पर निकोटीन, फ्लेवरिंग और दूसरे केमिकल होते हैं। शुरू में इन्हें आम सिगरेट पीने के सुरक्षित विकल्प के तौर पर पेश किया गया था, लेकिन दुनिया भर के एक्सपर्ट्स ने बार-बार चेतावनी दी है कि ये नुकसानदायक हैं।
सरकार ने 2019 में ई-सिगरेट की बिक्री, बनाने, इंपोर्ट और बांटने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि इस बात की चिंता बढ़ रही थी कि ये युवा यूजर्स को नुकसान पहुंचा रही हैं और लत को बढ़ावा दे रही है।
अनुराग ठाकुर के आरोप पर BJP नेताओं ने तुरंत रिएक्शन दिया, और बिना नाम वाले विपक्षी सदस्य के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने लगे। BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने X पर पोस्ट किया, “क्या यह फिर से सिगार पीने वाले TMC MP हैं??”
उन्होंने आगे लिखा, “MP को COTPA एक्ट 2003 के तहत सजा मिलनी चाहिए! TMC को जवाब देना चाहिए और जांच के लिए तैयार रहना चाहिए! यह पार्लियामेंट जैसे इंस्टीट्यूशन: डेमोक्रेसी के मंदिर का अपमान है! राहुल गांधी और दूसरों की चुप्पी उनकी मंजूरी दिखाती है!”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 13:03 IST