अपडेटेड 14 June 2025 at 17:18 IST
VIRAL VIDEO: वृंदावन के मंदिर में नवविवाहित जोड़े संग मारपीट, सुहागरात से पहले थाने में बितानी पड़ी रात; दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप
Vrindavan: दुकानदार ने उस दर्दनाक घटना के बारे में बताया, जब शादी के बाद मंदिर में आशीर्वाद लेने आए एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं उन्हें अपनी शादी की पहली रात तक थाने में बितानी पड़ी थी।
Vrindavan News: धर्म नगरी वृंदावन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से भरी हुई है। हर रोज दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त यहां प्रभु के दर्शन के लिए आते हैं। वृंदावन की कुंज गलियों में हर दिन भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इसी वृंदावन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने नवविवाहित जोड़े के साथ हुए चौंकाने वाला दुर्व्यवहार की घटना का खुलासा किया।
दुकानदार ने बताया कि एक नवविवाहित जोड़ा जिसकी शादी हुई थी, वो मंदिर में आशीर्वाद लेने आया था। इस दौरान गार्ड से किसी बात को लेकर बहस होने पर उनके साथ मंदिर के अंदर मारपीट की गई। इतना ही नहीं उन्हें अपनी शादी का पहला दिन थाने में बिताने पड़ा। दुकानदार ने वृंदावन के गोस्वामी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
दुकानदार ने बताई दर्दनाक घटना
दुकानदार ने दर्दनाक घटना के बारे में बताया कि हमने एक नव दंपत्ति को देखा और उनके शादी की पोशाक तक नहीं उतरी थी। वो मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए गए। उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस होना सामान्य बात है। ये कोई अपराध नहीं। तीर्थ स्थान पर आपका सम्मान होना चाहिए, क्योंकि आप भगवान के दर्शन के लिए आए हो। उस नवविवाहित जोड़े के साथ मारपीट की गई। उस जोड़े को अपनी सुहागरात से पहले रात 2 बजे तक थाने में बैठना पड़ा।
उन्होंने कहा कि यह उनकी शादी का पहला दिन था। दुल्हन का जोड़ा अब तक उतरा भी नहीं थी। पुलिस चौकी में बैठकर वो रो रहे थे और जाने देने की भीख मांग रहे थे।
गोस्वामी पर लगाया आरोप
दुकानदार ने कहा कि हमें यह सबकुछ देखकर इतना बुरा लगा। हमने भगवान से प्रार्थना की कि ऐसे लोगों को परिणाम भुगतने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मंदिर के गोस्वामी के कारनामे हैं। इनको भगवान भी नहीं बख्शेगा।
बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर विवाद
गौरतलब है कि काफी समय से बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर विवाद चल रहा है। गोस्वामी समाज इस कॉरिडोर को बनाने के विरोध में है। वहीं, दूर-दूर से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए कई श्रद्धालु अब कॉरिडोर बनने के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि कॉरिडोर बनने से सभी के लिए है मंदिर में व्यवस्थाएं बेहतर होगीं और इससे श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 15:16 IST