अपडेटेड 24 May 2025 at 22:57 IST

क्या होता है एयर टर्बुलेंस, हवा में उड़ते प्लेन के लिए कितना खतरनाक? जानें क्या है कारण

AIR Turbulence: फ्लाइट का एयर टर्बुलेंस कुछ नया नहीं है, ऐसा पहले भी हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और यह उड़ते प्लेन के लिए कितना खतरनाक है?

Follow :  
×

Share


क्या होता है एयर टर्बुलेंस? | Image: ANI

हाल ही में अचानक से मौसम खराब होने के बाद तेज आंधी और फिर बारिश ने दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में तबाही मचाई। इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई, जिसकी वजह से दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टर्बलेंस का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ओलावृष्टि की वजह से फ्लाइट के आगे के हिस्से को नुकसान भी पहुंचा। हालांकि, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए। आइए जानते हैं कि टर्बुलेंस क्या है और यह कितना खतरनाक है।

टर्बुलेंस का मतलब होता है आसमान में उड़ रही विमान का हवा में अचानक और अनियमित गति या झटके की वजह से ऊपर-नीचे या दाएं-बाएं हिलते रहना। इसे ऐसा भी कहा जा सकता है कि विमान का अनियंत्रित होने की स्थिति में आना। अगर पायलट का विमान से नियंत्रण हटता है, तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है। हालांकि, फ्लाइट की डिजाइनिंग इस हिसाब से की जाती है, कि ऐसी परिस्थितियों को संभाल सके। इसके लिए पायलट को भी टर्बुलेंस की पहचान और नियंत्रण की पूरी ट्रेनिंग मिलती है।

वहीं अगर टर्बुलेंस बहुत तेज हो और आपने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी है, तो आपको चोट लग सकती है। इसलिए हमेशा सीट बेल्ट बांध कर रखने की सलाह दी जाती है।

क्यों होती है टर्बुलेंस?

जब हवा की गति बेहद तेज होती है, तो ऐसे में फ्लाइट को झटके लग सकते हैं। इसके अलावा कई बार बड़े और ऊंचे बादलों में चढ़ते या उतरते समय भी टर्बुलेंस होती है। पहाड़ों के ऊपर बहने वाली हवाएं स्थिर नहीं होती है, ऐसे में जब विमान वहां से गुजरता है, तो भी टर्बुलेंस होती है। इसके अलावा जब एक बड़ा विमान उड़ चुका हो, और उसके पीछे दूसरा विमान आता है, तो उसे भी झटके लग सकते हैं। इसे वेक टर्बुलेंस भी कहते हैं। लेकिन, सबसे खतरनाक क्लीयर एयर टर्बुलेंस को माना जाता है। इसमें कोई चेतावनी नहीं मिलती है, यह साफ आसमना में होती है।

21 मई को इंडिगो की फ्लाइट में आई टर्बुलेंस

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भारी आंधी तूफान के बाद बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। इस बीच दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट को आसमान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली गिरने के कारण इंडिगो की फ्लाइट के आगे के कुछ हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा।

विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा दी गई, जिसके बाद फ्लाइट की तस्वीरें भी सामने आई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि विमान के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। इंडिगो की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को छोड़ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 12 साल से रिलेशनशिप में हूं... लालू यादव के लाडले तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार, ऐसे कही अपने दिल की बात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 22:57 IST