अपडेटेड 12 November 2025 at 20:54 IST
Delhi Blast: कहां है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? अगर एक साथ हुआ विस्फोट तो क्या होगा, एक्सपर्ट का जवाब कर देगा हैरान
Delhi Blast: सोमवार को हुए दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके से पूरा देश हिल गया है। खबरों के अनुसार इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। खबरों के अनुसार अभी भी देश में 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी छिपा है।
Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास सोमवार को हुए हमले से पूरा देश दहल उठा है। इस ब्लास्ट में करीब 12 लोगों की जान चली गई और दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए थे। धमाके की जांच तेज हो गई और इस मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ताजा अपडेट यह है कि हमले में इस्तेमाल लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को खंडावली इलाके से बरामद कर लिया गया है।
जांच एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली और अन्य कई जगहों पर बड़े आतंकी हमले की आशंका थी। खबरों के अनुसार मॉड्यूल ने दिल्ली-NCR में मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमलों की योजना बनाई थी। कहा जा रहा है कि इस ब्लास्ट में जिस पदार्थ का इस्तेमाल किया है वो अमोनियम नाइट्रेट था। कई लोगों का मानना है कि अब भी देश में करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट छिपा हुआ है। ऐसे में कई जानकार यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर एक साथ 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट होता है, तो इसका क्या असर पड़ सकता है। आइए इसका जवाब एपीजे कलाम सेंटर के सीईओ सृजन पाल सिंह ने दिया।
2900 किलो से अधिक बरामद हुआ विस्फोटक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास हुए ब्लास्ट की जांच से पता चला है कि इस ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। जब इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो मामला फरीदाबाद पहुंचा और फरीदाबाद मॉड्यूल से करीब 2900 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद हुआ, लेकिन बाकी 300 किलो क्यों नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह 300 किलो विस्फोटक एक साथ ब्लास्ट होता है, तो क्या होगा?
'300 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट हुआ'-सृजन पाल सिंह
अगर 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट एक साथ विस्फोट हुआ तो इसका असर क्या होगा और कितना नुकसान हो सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए एपीजे कलाम सेंटर के सीईओ सृजन पाल सिंह कहते हैं कि ' अगर 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट में सही से फ्यूल मिलाया जाए और खुली जगह विस्फोट हो तो करीब 50 मीटर तक बहुत घातक हो सकता है और 100 मीटर तक इसका असर देखा जा सकता है'।
'अगर भीड़-भाड़ वाली जगह विस्फोट हुआ'-सृजन पाल सिंह
अगर 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट एक साथ अगर भीड़-भाड़ वाली जगह विस्फोट होता है, तो इसके जवाब में सृजन पाल सिंह बोलते हैं कि 'इसका परिणाम बहुत ही घताक सिद्ध हो सकता है'। आगे वो कहते हैं कि अमोनियम नाइट्रेट एक ऐसा पदार्थ होता है, जिसे ट्रेस करना थोड़ा मुश्किल होता है।
NIA जांच में जुटी
लाल किला मेट्रो के पास हुए धमाके को लेकर ताजा अपडेट है कि हमले में इस्तेमाल लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को खंडावली इलाके से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अभी तक कई लोगों को हिरासत में लिया है और कई लोगों से पूछताछ जारी है। इस धमाके का तार दिल्ली लेकर फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर तक जुड़ा हुआ है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 20:54 IST