अपडेटेड 12 November 2025 at 16:00 IST
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सिर्फ लाल किला ही नहीं, राजधानी की ये जगहें भी आतंकी निशाने पर, 26/11 जैसे हमलों की थी प्लानिंग?
Delhi Blast: 10 नवम्बर सोमवार को देर शाम राष्ट्रीय राजधानी लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके से जुड़ी एक ताजा खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार यह आतंकी मॉड्यूल कई महीनों से मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमलों की प्लानिंग कर रहे थे।
- भारत
- 3 min read

साहिल भामरी
Delhi Blast: 10 नवम्बर सोमवार को देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार आतंकी हमले की साजिश अभी से नहीं बल्कि, जनवरी 25 से ही चल रही थी। आतंकी निशाने धार्मिक स्थल भी शामिल थे।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि लाल किला ब्लास्ट में सिर्फ एक जगह ही निशाने पर नहीं था, बल्कि दिल्ली की अलग-अलग जगहों को आतंकियों ने निशाने पर बनाया था। खबरों के अनुसार लाल किला के साथ-साथ इंडिया गेट, कांस्टीट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, प्रमुख रेलवे स्टेशन और शॉपिंग मॉल्स जैसी कई जगहें निशाने पर थी। खबरों के अनुसार आतंकी मॉड्यूल मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमलों की प्लानिंग पिछले कई महीनों से कर कर रहे थे।
मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमलों की प्लानिंग?
लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके में ताजा खबर आ रही है कि आतंकी मॉड्यूल कई महीनों से मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमलों की प्लानिंग कर रहे थे। वहीं पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि मॉड्यूल ने करीब 200 से अधिक शक्तिशाली IED तैयार करने की योजना बनाई थी।
Advertisement
दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद की कई जगहें निशाने पर
खबरों के अनुसार यह बड़ा खुलासा हुआ है कि आतंकी मॉड्यूल सिर्फ लाल किला को ही नहीं, बल्कि दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के हाई-प्रोफाइल निशानों पर लेने वाले थे। प्राप्त खबरों के अनुसार इंडिया गेट के अलावा, कांस्टीट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, प्रमुख रेलवे स्टेशन और शॉपिंग मॉल्स जैसी जगहें इनके निशाने पर थी।
फरीदाबाद में अपना बेस बनाया था
खबरों के अनुसार पुलिस का कहना है कि 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ रैडिकलाइज्ड डॉक्टरों ने ‘व्हाइट-कॉलर’ कवर का फायदा उठाते हुए फरीदाबाद में अपना बेस बनाया'। इसके अलावा यह भी कहना है कि 'धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश की गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि आतंकी मॉड्यूल धौज और फतेहपुर तगा इलाके में ऐसे कमरे किराए पर लिए जहाँ बिना शक-संदेह आवाजाही हो सकती थी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 16:00 IST